ट्रक की चपेट में आने से समीद खान की हुई मौत*,

*ट्रक की चपेट में आने से समीद खान की हुई मौत*,

मुआवजा की मांग के साथ लोगों ने किया सड़क जाम – जोरापोखर थाना क्षेत्र के भागा रेलवे फ़ाटक के पास साइडिंग की और ट्रक मोड़ने के दौरान ट्रक संख्या BR 25 G 1281के चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार जमीर खान के पुत्र समीद खान 37 वर्षीय की मौके पर ही मौत हो गयी हैं।

इस घटना से आक्रोशित लोगों ने ट्रक चालक के खिलाफ तत्काल कानूनी कार्रवाई करने एवं मृतक के आश्रितों को मुआवजा देने की मांग को लेकर जामाडोबा अस्पताल और अंबेडकर चौक के समीप रोड पर बैरिकेट लगाकर एवं टायर जलाकर सड़क जाम कर आवागमन बाधित कर दिया।

सूचना मिलते ही तुरंत जोरापोखर थाना प्रभारी बिनोद उरांव दल बल के साथ घटनास्थल पहुंच कर आनन फानन जेसीवी के सहयोग से ट्रक चक्का में फंसे हुए समीद को निकाल कर टाटा सेंट्रल हॉस्पिटल भेजा जहाँ डॉक्टर जांच उपरांत मृत घोषित कर दिया। विनोद ओरांव ने ट्रक ओर मोटरसाइकिल को कब्जे में लिया एवं घटना स्थल से लेकर जामाडोबा मोड़ तक भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर स्थिति को नियंत्रण किया।

बताते चले कि रेलवे के भागा साइडिंग में बीती रात सीमेंट रैक आया था. जिस कारण ट्रांसपोर्टिंग में लगी ट्रकों के चालकों में सीमेंट ढुलाई को लेकर नंबर में लगने की आपाधापी मची रहती है।जिस कारण आए दिन दुर्घटना घटती है। दुर्घटना घटने का एक ओर सबसे बड़ा कारण यह है कि मालिको द्वारा ड्राइवरो से 24 घंटे का ड्यूटी कराना ओर खलासी नहीं रखना।

समीद के परिजनों के कहने के अनुसार अपने बेटी को टाटा डीएवी स्कूल छोड़ कर जामाडोबा होते हुए फुसबंगला किसी काम के लिए जा रहा था। जबकि समीद सुरक्षा को लेकर माथे पर हेलमेट भी पहना था लेकिन अनहोनी के आगे उसकी एक ना चली। मृतक चार भाई चार बहन ,पत्नी रजिया खातून आठ वर्षीय पुत्र अहद और 13 वर्ष कि पुत्री महविश् का रो रो कर बुरा हाल है।

मृतक समिद दो माह पूर्व ही सऊदी अरब से अपना वतन लौटा है। मुआवजे को लेकर थाना परिसर में सिंदरी अंचल के एसडीपीओ अभिषेक कुमार के उपस्थिति में समझौता वार्ता विफल हो गया। श्री कुमार ने बताया कि शनिवार को पुनः ट्रक मालिक ओर ट्रांसपोर्टर से मुआवजा को लेकर वार्ता किया जाएगा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000