बलियापुर 5 सितंबर, *खाने पीने के समानों की बेतहाशा वृद्धि कर और बेरोजगारी बढ़ाकर मोदी सरकार कॉरपोरेट घरानों के जेबें भर रही है।*

बलियापुर 5 सितंबर,
*खाने पीने के समानों की बेतहाशा वृद्धि कर और बेरोजगारी बढ़ाकर मोदी सरकार कॉरपोरेट घरानों के जेबें भर रही है।*
उक्त बातें आज महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ माकपा का देशव्यापी अभियान के तहत सीपीआईएम के सिंदरी – बलियापुर लोकल कमिटी की ओर से नुक्कड़ सभा में माकपा के वरिष्ठ नेता संतोष कुमार महतो ने कही। इस अभियान में उन्होंने आगे कहा कि
कमरतोड महंगाई और बढ़ती बेरोजगारी में आम लोगों की परेशानियों को काफी बढ़ा दिया है। जरूरी चीज जैसे चावल, दाल, आटा, खाने पकाने का तेल, सब्जियां, रसोई गैस, दवाई महंगी होती जा रही है। अनाज समेत बच्चों के पीने वाले दूध और दही पर मोदी सरकार द्वारा जीएसटी थोपे जाने से इसकी कीमतें भी बढ़ गई है। डीजल – पेट्रोल महंगा होने से परिवहन खर्च भी बढ़ गया है, जिसके कारण महंगाई तेजी से बढ़ रही है।
माकपा के लोकल कमिटी के सचिव विकास कुमार ठाकुर ने कहा कि बेरोजगारी की स्थिति भयावह होती जा रही है। केंद्र और राज्य सरकारों के विभागों समेत रेलवे, बैंक और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में खाली पड़े पदों पर बहाली नहीं कर इन सभी जगह पर ठेका और आउटसोर्सिंग प्रथा से काम चलाया जा रहा है। हालत यह है, कि हर परिवार में बेरोजगार नौजवानों के सामने आजीविका के लिए नौकरी की समस्या ने विकराल रूप धारण कर लिया है।
सीपीआई(एम) की केंद्रीय कमेटी ने महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ देशव्यापी अभियान चलाए जाने का आह्वान किया है। इस लिए आम जनता से अपील है, कि इस अभियान को सफल बनाएं।
जनसंपर्क करते हुए, बड़े पैमाने पर केंद्र की मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ पर्चे भी बांटे गए।
कार्यक्रम का नेतृत्व बलियापुर शाखा सचिव समीरन विद ने किया तथा मौके पर सीपीआईएम के वरिष्ठ नेता संतोष कुमार महतो, सिंदरी बलियापुर लोकल कमिटी के सचिव विकास कुमार ठाकुर, सुबल मल्लिक, गौतम प्रसाद, निताई रवानी, सुबल चंद्र दास, शिबू राय आदि उपस्थित थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000