कोयलांचल लुट रहा है,क्या झारखंडी सांसद, विधायक और जनप्रतिनिधि बचायेंगे या लुटती रहेगी झारखंड की संपदा*

*कोयलांचल लुट रहा है,क्या झारखंडी सांसद, विधायक और जनप्रतिनिधि बचायेंगे या लुटती रहेगी झारखंड की संपदा*

कोयलांचल मे कोयला, बालू , लोहा चोरी युधस्तर पर जारी हैं।धनबाद जिला का कोना कोना चीख रहा है,धनबाद की धरा लूट रही है। दस दिग कोयला की चोरी, लूट और तस्करी। जनप्रतिनिधि मौन और अपने में मगन हैं।कोयलांचल का चप्पा चप्पा नंगी आंखों से कुछ ऐसा अजूबा होते देख रहा है,जो पहले संजीव राज में देखा गया था। वही गाथा,वही इतिहास दोहराई जा रही है।सिर्फ कतरास इलाके में रोज दस हजार मीट्रिक टन कोयले की चोरी हो रही है।पूरा पुलिस महकमा कोयला तस्करों की संख्या बढ़ाने में भिड़ा हुआ है।लिखने पढ़ने अथवा कहीं शिकायत करने का कोई रिजल्ट नहीं आता।ऐसा लगता है मानो पूरी व्यवस्था भोथरा गई है। झामुमो के एक नेता ने गुमनामी की शर्त पर कहा कि जिला पुलिस के अधिकारी हाउसिंग कॉलोनी के एक भाजपा नेता और एक भाजपाई जनप्रतिनिधि के इशारे पर काम कर रहे हैं।साहब के कामधाम की शिकायत राज्य के मुखिया के पास की गई है। नेता जी ने कहा कि साहब की मियाद दिसंबर महीने भर ही है। बहरहाल कतरास के थानेदार ने पुराने सारे रिकार्ड ध्वस्त कर दिए हैं।कतरास से होकर कोयला लेकर निकलने वाले प्रत्येक बाइकर्स को कतरास थाने के पहरेदारों को 100 रुपए जजिया टैक्स देने पड़ते हैं।नहीं देने से खैर नहीं,सितम होना तय है।रातभर कलापाथर का खेल चलते रहता है, अब दिन में भी ट्रकों ने रफ्तार पकड़ लिया है। नेता जी ने आगे कहा है कि लूट में शामिल सारे अधिकारी और कारोबारी बाहरी हैं,सारा पैसा बाहर चला जा रहा है। सिर्फ कोयला काटने वाले स्थानीय हैं।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000