ई – समाधान, सीपीग्राम, विभाग से प्राप्त महत्वपूर्ण पत्रों के अनुपालन, माननीय उच्च न्यायालय में लंबित मामले समेत अन्य मामलों की समीक्षा

ई – समाधान, सीपीग्राम, विभाग से प्राप्त महत्वपूर्ण पत्रों के अनुपालन, माननीय उच्च न्यायालय में लंबित मामले समेत अन्य मामलों की समीक्षा

 

■अपर समाहर्ता श्री नंदकिशोर गुप्ता ने आज ई – समाधान, सीपीग्राम, विभाग से प्राप्त महत्वपूर्ण पत्रों के अनुपालन, माननीय उच्चतम न्यायालय व माननीय उच्च न्यायालय में लंबित मामले, जन शिकायत, सीपीग्राम तथा अन्य मामलों की समीक्षा की।

 

■इस दौरान अपर समाहर्ता द्वारा शहीद निर्मल महतो चिकित्सा महाविद्यालय धनबाद के मुख्य परिसर के सामने अवस्थित कृषि फार्म की जमीन को अतिक्रमण मुक्त करवाने, डीएवी पब्लिक स्कूल, सिंदरी के बाउंड्रीवॉल एवं फेसिंग निर्माण करवाने, धनबाद हवाई अड्डा के चाहरदिवारी के आसपास अवस्थित विद्युत पोल को शिफ्ट करने, टुंडी प्रखंड में स्वास्थ्य उपकेंद्र, पलमा के अधूरे भवन निर्माण कार्य को पूर्ण करने, जल शक्ति अभियान कैच द रेन 2023 के सफल कार्यान्वयन करने, जिले के सरकारी विद्यालयों में ट्रांसफार्मर एवं बेंच डेस्क उपलब्ध करवाने, कल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार करने, पीएम पोषण योजना अंतर्गत विद्यालयों को हाइट एवं वेट रिकॉर्डर उपलब्ध कराने, पीएम शहरी योजना के अंतर्गत विद्यालयों के पोर्टल पर निबंध करने, ई विद्या वाहिनी अंतर्गत सभी विद्यालयों से छात्रावास आंकड़ा का संकलन सुनिश्चित करने, शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में फैले हुए झोलाछाप फर्जी चिकित्सकों के विरुद्ध कार्रवाई करने, केंद्र प्रायोजित मिशन वात्सल्य योजना अंतर्गत जिलों में संचालित संप्रेषण गृह के सुचारू रूप से संचालन करने, शहर में लटकते तार को दुरुस्त करवाने, आंगनबाड़ी एवं स्कूलों में बिजली पहुंचाने समेत कई अन्य मामलों की समीक्षा की गई।

 

■समीक्षा के दौरान उन्होंने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि समय पर सभी मामलों का निष्पादन करे। जन शिकायत के अर्जेंट मामलों का शीघ्र तथा अन्य शिकायतों का 30 दिन में निष्पादन करें। साथ ही उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि वे ई – समाधान पोर्टल पर अपनी शिकायतों को दर्ज कराएं। इससे शिकायत की प्रगति को शिकायतकर्ता ट्रैक कर सकेंगे। सीपीग्राम पर प्राप्त होने वाली शिकायतों को भी 30 दिन में निष्पादन करने का निर्देश दिया।

 

■बैठक में अपर समाहर्ता श्री नंद किशोर गुप्ता, एडीएम (सप्लाई) श्री योगेंद्र प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी श्री प्रेम कुमार तिवारी, जिला योजना पदाधिकारी श्री महेश भगत, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती पूर्णिमा कुमारी, समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती स्नेह कश्यप, जिला सहकारिता पदाधिकारी श्रीमती रूमा झा, कार्यपालक दंडाधिकारी श्री प्रदीप कुमार, श्री रविंद्र ठाकुर सहित सभी विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000