डुमरी उपचुनाव में इंडिया गठबंधन की प्रत्यासी बेबी देवी की भारी जीत पर आज इंडिया गठबंधन के नेता

सिंदरी, 8 सितंबर
डुमरी उपचुनाव में इंडिया गठबंधन की प्रत्यासी बेबी देवी की भारी जीत पर आज इंडिया गठबंधन के नेता और समर्थकों ने नेहरू मैदान से विजय जुलूस निकाल कर भूंजा मोड पर मिठाई बांट कर खुशी का इजहार किया गया। समर्थकों ने नारा लगाया “लड़ेगा इंडिया, जीतेगा इंडिया”। इस अवसर पर आतिशबाजी भी की गई। मौके पर जेएमएम के नेता रामू मंडल ने कहा कि डुमरी के मतदाताओं ने आजसू -भाजपा गठबंधन को ठुकराया, माकपा के नेता विकास कुमार ठाकुर ने कहा कि डुमरी में मतदाताओं ने जहरीले फूल और फल को कूड़ेदानी में फेंका। इस अवसर पर गौतम प्रसाद, माले के कृष्णा प्रसाद, विमल रवानी, राजद के मुनेश्वर यादव, ऋषि देव यादव, पिंटू यादव, एमसीसी के राजीव मुखर्जी आदि मौजूद थे।कार्यक्रम में सुबल चंद्र दास, शिबू राय ,अनिल शर्मा ,रामलायक राम, रामलाल महतो, सुभाष मंडल सुभाष मंडल, विमल रवानी, मजीद खान, सोहन सोरेन, लोगेन हेंब्रम, किशुन महतो संजू वर्मा भरत महतो उमेश यादव, हलीम खान भीम महतो सागर मंडल छोटन चटर्जी, अजीत मंडल जीतू सिंह अनिल महतो राकेश महतो, सनातन, टिंकू घोष रंजित घोष, नाजू सिंह, अशोक महतो दिवास बैहरा, मुकेश गोरी विश्वजीत गोरी सुमन सिंह बलराम मंडल, उमाशंकर सिंह, शुभंकर मंडल अनिल मंडल पिंटू कुमार आदि मौजूद थे।