बीआईटी संस्थान में ‘की टू सक्सेस’ सेमिनार का आयोजन किया गया:

बीआईटी संस्थान में ‘की टू सक्सेस’ सेमिनार का आयोजन किया गया

उद्देश्य, सकारात्मकता, दृढ़ता, प्रदर्शन, पूर्णता(निपुणता) और समय की पाबंदी है: बालागुरुसामी सिन्दरी : मंगलवार को सुंदर वातावरण से सुशोभित धनबाद के बी.आई.टी. सिंदरी में जैसे एक नया ही माहौल था।संस्थान में ‘की टू सक्सेस’ सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार के मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. ई. बालागुरुसामी (शैक्षणिक सलाहकार,झारखंड सरकार), डॉ. डी.के. सिंह (कुलपति, जेयूटी रांची) और डॉ. संजीव राय ओएसबी, झारखंड सरकार उपस्थित थे। सेमिनार के प्रवक्ता अंतिम सत्र के अनिकेत तिवारी एवं रस्मिता सोरेन रहे। कार्यक्रम की शुरुआत आर्ट्स क्लब द्वारा बी.आई.टी के कुलगीत से हुई। इसके बाद निदेशक डॉ. पंकज राय द्वारा सेमिनार का उद्घाटन किया गया। पूरी सभा हर सत्र के विद्यार्थियों से पूरी तरह भरी हुई थी। अतिथियों के विशेष अभिवादन के साथ उन्होंने अपनी बाते रखी। तत्पश्चात सफलता मंत्र के विषय पर चर्चा करते हुए बालागुरुसामी ने छात्र-छात्रों को सफलता के 6 मुख्य तत्वों के बारे में बताया। जो कि उद्देश्य, सकारात्मकता, दृढ़ता, प्रदर्शन, पूर्णता(निपुणता) और समय की पाबंदी है। साथ ही साथ उन्होंने अपने सफलता का अनुभव सभी छात्र-छात्राओं के साथ साझा किया। सेमिनार को आगे बढ़ाते हुए संजीव राय ने जॉन होस्ले की एक कहानी सुनाते हुए सबको सुझाव दिया कि हमें सामाजिक पूंजी पर निवेश करना चाहिए। “आकस्मिक रवैया हताहतों की ओर ले जाता है” कहकर उन्होंने अपनी विचारों को विराम दिया। इसके बाद संस्थान के पूर्व निदेशक डॉ. डी. के. सिंह ने सभा को संबोधित किया। सेमिनार के मुख्य उद्देश्य को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने सभा को सफलता की नई परिभाषाओं से परिचित करवाया। ‘सक्सेस’ को किसी मापदंड से तोलने के बजाय किसी व्यक्ति के विपरीत परिस्तिथियों में उभरकर नये रूप में सामने आने से जोड़ा। इसके बाद अतिथियों को शॉल ओढ़ाकर परंपरागत सम्मान दिया गया। अंत में संस्थान के सी.डी.सी के अध्यक्ष डॉ. घनश्याम ने बी.आई.टी. में तत्कालीन परिस्तिथियों और विभिन्न कंपनियों के आगमन को भी प्रकाशित किया और अंततः अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कार्यक्रम को एक आशापूर्ण अंत दिया गया। यह जानकारी संस्थान की मिडीया बॉडी, सर्जना के द्वारा दी जा रही है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000