अभियंता दिवस के शुभ अवसर पर बीआईटी सिंदरी के विद्युत विभाग ने “वोल्ट-एज” नामक समारोह आयोजित किया।*

*अभियंता दिवस के शुभ अवसर पर बीआईटी सिंदरी के विद्युत विभाग ने “वोल्ट-एज” नामक समारोह आयोजित किया।*

अभियंता दिवस के शुभ अवसर पर बीआईटी सिंदरी के विद्युत विभाग के छात्रों के द्वारा “वोल्ट-एज” नामक समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह के अंतर्गत दो प्रतियोगिताएँ थी: “ऊर्जा” – मॉडल प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता एवं “दर्पण” – टेक-टू-बिजनेस प्रतियोगिता। समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं पुष्पांजलि के साथ हुआ। इस समारोह के मुख्य अतिथि संस्थान के निदेशक महोदय प्रो. पंकज राय थे। समारोह के अन्य अतिथि विद्युत विभाग प्रमुख डॉ. अबुल कलाम, उत्पादन विभाग के प्रमुख प्रो. प्रकाश कुमार, प्रो. उपेन्द्र प्रसाद, प्रो. डी.के. तांती, डॉ. विनीत शेखर, डॉ. निर्मला सोरेन, प्रो. शशि मिंज, डॉ. राजेंद्र मुर्मू अन्य प्राध्यापक थे। “ऊर्जा” के दौरान प्रतिभागियों ने अनेकानेक उत्कृष्ट माॅडल प्रस्तुत किए। उनमें से कुछ के नाम थे “फॉल्ट डिटेक्शन इन ट्रांसमिशन लाइन” और “आटोमेटि वाटर इरीगेशन सिस्टम”।

“दर्पण” में भी प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और उनके कुछ शानदार आइडियाज़ थे जैसे कि “मेंटल मेकओवर्स”, “स्मार्ट बेंच” एवं अन्य। निर्णायक की भूमिका प्रो. प्रकाश कुमार, प्रो. डी.के. तांती, डॉ. निर्मला सोरेन, डॉ. दीपेश, प्रो. राजेश नारायण, प्रो. एम. रहमान, पो. मणिशंकर, पो. प्रवीण कुमार, डॉ. सुमन रंजन, डॉ. राहुल कुमार, डॉ. मुरली मनोहर ने निभाई इस आयोजन के संकाय संचालक विद्युत विभाग के प्राध्यापक डॉ. राहुल कुमार और डॉ. मुरली मनोहर थे एवं विद्यार्थी संचालक विद्युत विभाग के छात्र विशाल, विद्या, श्रेया, मुकुंद, आत्म, अविनाश, कुणाल, माला, आशीष, अमरजीत, अंकित, रोहित, शैरन, रचित एवं अन्य थे। आज के दिन सभी प्रतिभागियों अभियांत्रिकी को एक नई दिशा प्रदान की।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000