अयोध्या में सन्तोष मद्धेशिया को सेवा रत्न अवार्ड 2023 से किया गया सम्मानित*

*अयोध्या में सन्तोष मद्धेशिया को सेवा रत्न अवार्ड 2023 से किया गया सम्मानित*

 

*सन्तोष मद्धेशिया ने अयोध्या में अपने जन्मदिन की पूर्व संध्या पर किया 17 वां रक्तदान*

 

भलुअनी, देवरिया । प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या में 21 सितम्बर को रामकृष्ण सेवा फाउंडेशन व मेजर ध्यानचंद खेल उत्थान समिति उ0प्र0 द्वारा गणपति गेस्ट हाउस नाका हनुमानगढ़ी में आयोजित राष्ट्रीय रक्तदाता महाकुंभ व राष्ट्रीय सेवा रत्न अवार्ड 2023 सम्मान समारोह में अपने जन्मदिन की पूर्वसंध्या पर स्वच्छ भलुअनी स्वस्थ भलुअनी यूथ ब्रिगेड के संस्थापक व रक्तवीर सन्तोष मद्धेशिया वैश्य ने 17 वीं बार रक्तदान किया । पिछले कई वर्षों से उल्लेखनीय सामाजिक योगदान व विशेष कर रक्तदान के क्षेत्र में किये जा रहे कार्य के लिये देवरिया जिले के प्रतिनिधित्वकर्ता सन्तोष मद्धेशिया वैश्य को मुख्य अतिथि भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान अशोक ध्यानचंद 1980 में भारत को ओलम्पिक पदक दिलाने वाले (हाँकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के सुपुत्र), विशिष्ट अतिथि डॉ0 अंजू सिंह महारानी सिंगरा मऊ जौनपुर, संजू सिंह चेयरमैन सहजनवां गोरखपुर, निशा किन्नर गोरखपुर व आयोजक आकाश गुप्ता ने राष्ट्रीय सेवा रत्न अवार्ड 2023 व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया । अपने हर जन्मदिन पर रक्तदान करने वाले सन्तोष मद्धेशिया वैश्य अभी तक अयोध्या, वाराणसी, गोरखपुर, देवरिया व भलुअनी सहित अन्य जगहों पर रक्तदान कर चुके हैं साथ ही रक्तदान मुहिम में परिवार सहित टीम के सदस्यों के सहयोग से अभी तक कुल 370 यूनिट रक्तदान किया जा चुका है । वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड लंदन, इंटरनेशनल लाइफ सेवर अवार्ड व हरियाणा सरकार द्वारा राष्ट्रीय रक्तनायक अवार्ड सहित दर्जनों प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित किये जा चुके सन्तोष मद्धेशिया ने यह सम्मान पूरे यूथ ब्रिगेड को समर्पित करते हुये कहा कि आज पूरी टीम के योगदान से यह उपलब्धि प्राप्त हुयी है । सन्तोष मद्धेशिया ने सम्मानित करने के लिये संस्था के संस्थापक आकाश गुप्ता सहित पूरी आयोजन समिति का आभार व्यक्त किया ।

इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न राज्यों व उ0प्र0 के सभी जिलों से पहुँचे शतकवीर व अर्ध शतकवीर रक्तदाता व रक्त वीरांगनाओं ने रक्तदान किया, सभी रक्तदानियों को अवार्ड व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया ।

रक्तदान के इस महाकुंभ में शतक रक्तवीर डॉ. सुरेश सैनी हरियाणा ने 237 वां, प्रदीप इसरानी वाराणसी ने 183 वां, महेन्द्र कनवाल गुजरात 176 वां, ललित मोहन नई दिल्ली 175 वां, नरेश शर्मा शिमला 118 वां, डॉ. निरोज पोथाल उड़ीसा 105 वां, संजीव छिब्बर हरियाणा 101 वां, वैशाली पंड्या गुजरात 70 वां, सूरज गुप्ता अम्बेडकर 54 वां, दिलीप दुबे सोनभद्र 53 वां, आलोक अग्रवाल बलरामपुर 28 वां, डॉ.सन्दीप सागर बिहार 30 वां, जनक खड़का 74 वां, राजू भंडारी नेपाल 62 वां, मोहित शर्मा बरेली 10 वां सहित देश के कोने कोने से आये हुये रक्तवीर व रक्तविरांगनाओं ने रक्तदान किया ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000