सिन्दरी :सरस्वती विद्या मंदिर सिंदरी के आतिथ्य में 34वां प्रांतीय खेलकूद समारोह एथलेटिक्स हनुमत

34वां प्रांतीय खेलकूद समारोह एथलेटिक्स प्रारंभ: सिन्दरी :सरस्वती विद्या मंदिर सिंदरी के आतिथ्य में 34वां प्रांतीय खेलकूद समारोह एथलेटिक्स हनुमत पूजा के साथ प्रारंभ हुआ ।जिसमें मुख्य अतिथि डॉ धर्मेंद्र कुमार सिंह (कुलपति झारखंड तकनीकी विश्वविद्यालय) विशिष्ट अतिथि रिमिल बुरुली ( अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी तीरंदाजी )अजय कुमार तिवारी (सचिन विद्या विकास समिति झारखंड) संजय कुमार (प्रात कार्यवाह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ)अजीत कुमार मिश्रा (अध्यक्ष सरस्वती विद्या मंदिर सिंदरी)(सरस्वती विद्या मंदिर उपाध्यक्ष) डॉ राजीव वर्मा सचिव शशि भूषण कुमार गुप्ता प्राचार्य सुनील कुमार पाठक उपस्थित थे।
दीप प्रज्वलन वंदना के उपरांत विभाग सह संचलन के द्वारा कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। *अजय तिवारी* विद्या भारती के आप सभी भैया बहन विभिन्न क्षेत्रों में कृतिमान स्थापित किए हैं ।आप खेल विधा में सर्वोत्तम है ।राष्ट्रीय शिक्षा नीति में कहा गया है कि आप जिस विधा में उत्तम है वहीं आगे बढ़े ।आपके कारण हम निरंतर विकास कर रहे हैं यदि किसी एक विधा में हम आगे हो तो हमारा विकास संभव नहीं है विद्या विकास समिति 327 एकल विद्यालय जनजातीय क्षेत्र में संचालित करती है । आत्मविश्वास से पूर्ण
युवा चाहिए। हमें न्याय प्रिये भैया बहन चाहिए ।आप ही 25 वर्षों के बाद इस देश के राजा होंगे हमें कठिनाइयों का सफलतापूर्वक सामना करने वाला भैया बहन चाहिए। स्वभाषा स्वभोजन स्ववस्त्र के साथ संयुक्त परिवार की कल्पना लेकर विद्या भारती चलती है ।देश के अनुकूल विमर्श तैयार करना होगा। हमें लक्ष्य प्राप्ति तक प्रयास करना चाहिए। हमारा उद्देश्य है विश्व पटल पर अपनी पहचान बनाना।
*रिमिल बुरुली* सफलता निरंतर प्रयास से प्राप्त होती है। अंतिम समय तक भरोसा रखना चाहिए। वही विजेता बनता है हार को कभी भी स्वीकार नहीं करना चाहिए। हमें हार शिक्षा देती है । हमें मेहनत करने से संकोच नहीं करना चाहिए।
*डॉ धर्मेंद्र कुमार सिंह* अच्छी शिक्षा वही है जो शरीर और मन को जोड़े ।आज क्लासरूम की शिक्षा को पूर्ण शिक्षा नहीं कहा जाता पूर्ण शिक्षा के लिए हमें दैनिक जीवन से समाज से ज्ञान लेना पड़ेगा। खेल हमें अनुशासन सहयोग सामाजिकता की भावना भरती है ।तभी सर्वांगीण विकास संभव है ।शिक्षा एक क्रमबद्ध यात्रा है। हमारा व्यक्तित्व लचीला होना चाहिए हमें पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भाग लेना चाहिए।
अजीत कुमार मिश्रा खेल और शिक्षा दोनों में ही हमें सर्वोत्तम प्रदर्शन देना है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000