सिंदरी /धनबाद। लगातार हो रही चोरियों की वारदात को लगाम लगाते हुए गौशाला

सिंदरी /धनबाद। लगातार हो रही चोरियों की वारदात को लगाम लगाते हुए गौशाल

ओपी प्रभारी सुरेंद्र कुमार यादव ने बड़ी सफलता हासिल की है। गौशाला ओपी पुलिस ने एक चोरी की वारदात को महज 72 घंटे के अंदर सुलझाने में सफलता हासिल की है, वहीं इस वारदात में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेशी के लिए धनबाद भेज दिया। पुलिस ने गिरफ्तार चोरों से चोरी से संबंधित समान जिसमें कैश , हाथ घड़ी, सोने के आभूषण , बायोमेट्रिक मशीन, प्लास एंव लोहे का राड़ बरामद किए।
घटना 18/19 सितंबर की बताई जा रही है।वारदात के समय प्रोफेसर जीतू कुजूर बी आई टी परिसर अंदर संस्थान से आवंटित आवास संख्या 8 वी को बंद कर अपने पैतृक निवास रांची गए हुए थें। 20 सितंबर को लौटने पर उन्होंने अपने आवास के मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ पाया। आवास में प्रवेश कर देखा कि घर का सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था एवं अलमारी का ताला टूटा हुआ था। अलमारी में जांच की तो लगभग ₹15000 , जेवर ,टाइटन हाथ घड़ी, बायोमेट्रिक मशीन गायब मिली। 20 सितंबर को चोरी की वारदात का लिखित आवेदन उन्होंने गौशाला ओपी को दिया। थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार यादव के नेतृत्व में पुलिस बल ने छापेमारी कर एक अज्ञात व्यक्ति को झाड़ियां में छुपा देख धर दबोचा । उसकी निशानदेही पर पुलिस ने अन्य पांच शातिर चोरों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। चार पुरुष चोर जिसमें सोनू- चसनाला निवासी, गौतम- अंबेडकर नगर निवासी, लऊवा- एस0 एफ0 कॉलोनी बी आई टी सिंदरी निवासी, आशीष -सिंदरी रेलवे स्टेशन निवासी एवं दो अन्य महिला चोरों को धारा 461 /379 /34 एवं केस संख्या 90/ 23 के अंतर्गत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000