गोगो योजना के नाम पर झांसा दे रही है भाजपा बच कर रहे हैं मां बहन विजय राजवार

लोकेशन चंदनक्यारी

गोगो योजना के नाम पर झांसा दे रही है भाजपा बच कर रहे हैं मां बहन विजय राजवार

झामुमो के जिला उपाध्यक्ष विजय रजवार ने चंदनकियारी के भोजुडीह पुर्वी का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया और सरकार की योजना जन जन तक पहुंचने की बात कही। विजय रजवार ने बताया कि चंदनकियारी के भोजुडीह बगलोपड़ा ग्रामीण क्षेत्र है यहां जनसमस्या की बात करें तो पानी का समस्या गंभीर है इसके लिए पूर्व के जनप्रतिनिधि जिम्मेवार है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में भाजपा एक योजना लाई है। जिसका नाम है गोगो दीदी योजना यह योजन कैबिनेट में कब पारित हुआ। और ये वही लोग हैं जब मुख्यमंत्री मईया योजना को लेकर केश करने न्यायलय तक गए। जब इन्हे कन्ही से रास्ता नहीं दिखा। तब भाजपा के लोग ने गोगो दीदी योजना ले आई है। झारखंड राज्य के भोले-भाले महिलाओं को दिग्भ्रमित करने के लिए एक और जुमला गोगो दिदि योजना बोलकर लाया है। यदि इनको इतना ही मोह लागत हैं तो जिन जिन प्रदेशों में भाजपा की सरकार संचालित है पहले वहां के माता बहनों को दे। ये भाजपा के लोग गोगो दीदी योजना का राशि फोन पे के जरिए करेगी। साथ ही उन्होंने माता बहनों को सावधान रहने को कहा रजवार ने कहा कि वर्तमान में राज्य की खुशहाली किसी से छिपी नहीं है चारों ओर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की चर्चा है हमारी मां बहनों ने हेमंत सोरेन को पुन मुख्यमंत्री मंत्री बनने के लिए ठान लिया है जिस प्रकार से महागठबंधन की सरकार जन्म महत्वाकांक्षी योजनाएं लाई है इससे साफ जाहिर होता है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में झारखंड की जनता भाजपा की इस प्रकार के कुनीतियों को देखते हुए जड़ से सफाई करने का काम करेगी।

मौके पर कालीचरण गोप, बन्नी, जितेन गोप, अरबी गिरी, प्रदीप गोप, निकेश गोप, कन्हाई रजवार के अलावा कई लोग उपस्थित थे

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000