सिंदरी पानी टंकी केंद्र रोड़ाबांध में हृदय दिवस के अवसर पर हर्ल सिंदरी द्वारा एक निशुल्क

सिंदरी पानी टंकी केंद्र रोड़ाबांध में हृदय दिवस के अवसर पर हर्ल सिंदरी द्वारा एक निशुल्
जांच शिविर मिशन अस्पताल दुर्गापुर के माध्यम से जिसका ऑर्गेनाइजेशन ऑल इंडिया एफसीआई वीएसएस इंप्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन सिंदरी के तरफ से आयोजित किया गया ।शिविर का उद्घाटन हर्ल वरिय उपाध्यक्ष दीपेंद्र राय के कर कमल द्वारा किया गया ।साथ में मुख प्रबंधक मान संत सिंह विक्रांत कुमार और मिशन अस्पताल के डॉक्टर तीर्थ मुखर्जी एसोसिएशन के अध्यक्ष सेवा सिंह, उपाध्यक्ष श्रीमती कांति सिंह, संयोजक उमाशंकर सिंह ,सह संयोजक आरसी प्रसाद द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
शिविर में डॉक्टर तीर्थ मुखर्जी हृदय रोग विशेषज्ञ ,डॉक्टर विमल कुमार, हड्डी विशेषज्ञ एवं महिला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर इशिता कुमार मिशन अस्पताल दुर्गापुर एवं डॉक्टर एन सिंह तथा डॉक्टर जयेश प्रसाद द्वारा रोगियों का उपचार सलाह दिया गया ।शिविर में करीब 150 सिंदरी वासी इसका लाभ उठाएं उन्हें बीपी, शुगर,ई सी,जी जरूरत के अनुसार कराया गया।
टेक्नीशियन संचालक श्याम पासवान, प्रवीण सिंह, अरुण दत्त सुमित दत्त, जीत मुखर्जी, प्रवीण कुमार ने अपनी सेवा दी।