कौशल विकास प्रशिक्षण द्वारा युवाओं को रोजगार से जोड़ रहा है अदानी स्किल डेवलपमेन्ट सेन्टर (ए०एस०डी०सी०)

कौशल विकास प्रशिक्षण द्वारा युवाओं को रोजगार से जोड़ रहा है अदानी स्किल डेवलपमेन्ट सेन्टर (ए०एस०डी०सी०

 

सिंदरी /धनबाद। अदानी फाउंडेशन की तरफ से अदानी स्किल डेवलपमेंट सेंटर में समाज के कमजोर वर्गों की महिलाओं और युवाओं को सामाजिक और आर्थिक रूप से सक्षम बनाने का प्रयास किया जा रहा है।अदानी सीमेन्ट( सिंदरी सीमेन्ट वर्कस) के सक्षम केंद्र में शुक्रवार दिनांक 29 सितम्बर 2023 प्रशिक्षित महिलाओं को प्रमाण पत्र दिया गया एवं नए बैच की शुरुआत की।

कारपोरेट सामाजिक दायित्व के तहत अदानी फाउण्डेशन के अदानी स्किल डेवलपमेन्ट सेन्टर (ए०एस०डी०सी०) द्वारा संचालित सक्षम’ कौशल विकास केन्द्र में हेल्थ सेक्टर के अनतर्गत जनरल ड्यूटी असिस्टेन्ट (जी०डी०ए०) पाठयक्रम को पूर्ण करने वाले प्रथम बैच के 28 प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र देने के साथ ही 30 नए प्रतिभागियों का पंजीकरण कर द्वितीय बैच का शुभारम्भ किया गया। अब इन प्रशिक्षणार्थियों का साक्षात्कार के उपरान्त विभिन्न प्रतिष्ठानों में प्लेसमेन्ट कराया जाएगा।

 

ज्ञात हो कि अदानी स्किल डेवलपमेन्ट सेन्टर (ए०एस०डी०सी०) सिंदरी के ग्रामीण व अर्द्धशहरी क्षेत्र के युवाओं व महिलाओं हेतु विभिन्न प्रकार के रोजगारपरक कौशल विकास प्रशिक्षणों का संचालन सक्क्षम केन्द्र में कर रहा है ताकि अधिक से अधिक लोगों को रोजगार व स्वरोजगार से जोड़ा जा सके। इस वर्ष अभी तक असिस्टेन्ट इलेक्ट्रीशियन व जनरल ड्यूटी असिस्टेन्ट (जी०डी०ए०) पाठ्यक्रमों में कुल 50 युवाओं / युवत्तियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है एवं 30-30 के द्वितीय बैच में कुल 60 प्रशिक्षणार्थियों का प्रशिक्षण प्रारम्भ किया जा रहा है।

 

अदानी सीमेन्ट के सिन्दरी सीमेन्ट वर्कस की मानव संसाधन विभाग की हेड मैडम आम्बरीन इकबाल ने बताया कि कम्पनी अपने कारपोरेट सामाजिक दायित्व परियोजनाओं के माध्यम से ठोस प्रयास कर रही है ताकि प्लांट के आस पास निवास करने वाले ग्रामीणों के जीवन स्तर को अधिक बेहतर किया जा सके। शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका व सामाजिक अधोसंरचना से सम्बन्धित विभिन्न प्रकार की योजनाओं के माध्यम से सकारात्मक प्रयास पूर्व की भांति आगे भी और अधिक तीव्रता से जारी रखा जाएगा। इस अवसर पर प्लांट के वरिष्ठ प्रबन्धक लोकश वर्मा व अदानी फाउण्डेशन के प्रतिनिधि प्रदीप कुमार पाण्डेय के साथ ए०एस०डी०सी० की टीम उपस्थित रही।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000