ऑल इण्डिया लियाफी सिंदरी शाखा का 59 वें स्थापना दिवस पर ऑफिसर्स क्लब सिंदरी में कार्यक्रम आयोजित की गई।

सिंदरी 2 अक्टूबर,
ऑल इण्डिया लियाफी सिंदरी शाखा का 59 वें स्थापना दिवस पर ऑफिसर्स क्लब सिंदरी में कार्यक्रम आयोजित की गई
सर्वप्रथम महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री शास्त्री जी की जयंती पर उनके चित्रों पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई। ऑल इण्डिया लियाफी के स्थापना दिवस पर हजारीबाग मंडल के सचिव राम नारायण गुप्ता द्वारा केक काटा गया।
संबोधित करते हुए उन्होंने कहा की ऑल इण्डिया लियाफी के संघर्ष के बदौलत एलआईसी के अभिकर्ता अपनी आवश्यक सुविधाओं को हासिल करने में कामयाब हुए है, अभी और संघर्ष करने की जरूरत है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सिंदरी शाखा के अध्यक्ष सत्यनारायण गोप ने किया, संचालन राजेश प्रसाद वर्णवाल ने की।
मौके पर सीडब्ल्यूए के चेयरमैन कृष्ण मुरारी सिंह, दिलीप कुमार विश्वकर्मा, सुब्रतो चटर्जी, निर्मल कुमार महतो, रविन्द्र प्रसाद विश्वास, संजय कुमार केशरी, कृष्ण दान, राकेश मंडल, अरविंद कुमार महतो, राम प्रसाद, प्रफुल कुमार स्वैंन, विभाष दे, मनोजीत खिलाड़ी, समीर मंडल, विकास कुमार ठाकुर, रंजीत दान, अरुण कुमार राय, प्रेम निषाद, जंग बहादुर प्रसाद, अजय मुखर्जी, सुबल चंद्र, रितेश कुमार, उत्तम मंडल, ज्योतिष महतो आदि मौजूद थे।