भाकपा (माले) के दिवंगत नेता काॅ0 जनार्दन हरिजन (जे डी) का 7वीं स्मृति दिवस के

सिन्दरी(9अक्तूबर2023)

भाकपा (माले) के दिवंगत नेता काॅ0 जनार्दन हरिजन (जे डी) का 7वीं स्मृति दिवस क अवसर पर सिन्दरी के मोदीडीह गाँव में संकल्प सभा आयोजित की गई। सर्वप्रथम उनके आदम कद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।

उनके याद में दौ मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी गई। संकल्प सभा को सम्बोधित करते हुए नेताओं ने कहा कि कॉ0 जनार्दन पार्टी के पूर्णकालिक समर्पित कार्यकर्ता थे। वो दलित, शोषित, पीड़ितों के हक- अधिकारों के लिए आजीवन संघर्ष करते रहे। उनकी राजनीति जीवन की शुरुआत सिन्दरी के इलाकों से हुई परंतु पार्टी के निर्देश पर राज्य के विभिन्न जिलों में संगठन को विस्तार तथा आँदोलन विकसित करने में अपनी जिम्मेवारी निभाई। विधानसभा चुनाव भी लड़े। एफसीआईएल में 55 गाँवो का जमीन अधिगृहित किया गया परंतु आज भी गाँव के किसान मुआवजा, नियोजन एवं विस्थापितो का दंश झेल रहा है। जिसकी लड़ाई हमेशा संघर्ष करते रहे। आज हर्ल कंपनी स्थापित हुआ है। रोजगार को लेकर रोज ब रोज किसान बेरोजगार आन्दोलनरत है।

वक्ताओं ने कहा कि फ़ासीवादी विचारधारा के खिलाफ उनके संघर्ष को हमेशा याद किया जायगा। केन्द्र सरकार की कारपोरेट परस्त नीतियों के तहत मजदूर-किसानों, नौजवानों पर दमन जारी है। महिला उत्पीड़न चरम सुर्खियों पर है। मणिपुर घटना पुरे देश को झकझोर के रख दिया। हमारे देश के पहलवान बेटियों के मांगों को कुचला गया। देश को आपातकाल हालात बनाया जा रहा है । अभिव्यक्ति की आजादी को छीना जा रहा है। संविधान व लोकतंत्र को लगातार कमजोर किया जा रहा है। स्वतंत्र पत्रकारिता पर अंकुश लगाने के लिए पत्रकार के ऊपर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कर जेल में डाला जा रहा है। मोदी सरकार द्वारा न्यूज क्लिक के पत्रकारों के ऊपर कारवाईयाँ और उनकी गिरफ्तारियां के खिलाफ हमारी पार्टी 9-15 अक्टूबर तक प्रतिवाद सप्ताह मनाएगी। जिले में प्रतिवाद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। संकल्प सभा की अध्यक्षता कॉ0 सुधीर महतो एवं संचालन कॉ0 साजन हरिजन ने की। कार्यक्रम को जिला सचिव कार्तिक प्रसाद, राज्य कमिटी सदस्य कृष्णा सिंह, नकुलदेव सिंह, मनोरंजन मल्लिक,राज्य कमिटी सदस्य दुलाल प्रमाणिक, कृष्णा प्रसाद महतो, हरेंद्र सिंह, सुभाष मंडल, सोमनाथ चक्रवर्ती, संदीप कौशल, लक्ष्मी नारायण दास विनोद कालिंदी,रामलाल रवानी मासस नेता मंगल महतो ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम मे करण कुमार महतो, मजीद खान, नारद कालिंदी, मंगल महतो, आरवाई नेता आसमान मराण्डी, संतोष महतो, विश्वनाथ महतो, मनोज कुम्भकार, विवेक रवानी, मोहन मुर्मू,नेपाल गोराई, रमेश वाऊरी, झुका महतो, काली बनर्जी,काशीनाथ महतो,सुनील महतो,मंजित महतो गोतम महतो समेत बड़ी संख्या में महिला पुरूष शामिल हुए।

भवदीय

सुधीर महतो

सचिव

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000