बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय, धनबाद की अंगीभूत इकाई 

बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय, धनबाद की अंगीभूत इकाई सिंदरी महाविद्यालय, सिंदरी की मेजबानी में चतुर्थ अंतर महाविद्यालय क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता( महिला/ पुरुष) का शुभारंभ आज दिनांक 10 .10.2023 को प्रातः 7:00 बजे किया गया. प्रतियोगिता में महिला वर्ग के लिए कुल 6 महाविद्यालय से 19 प्रतिभागियों ने अपनी सहभागिता दी और पुरुष वर्ग में कुल 9 महाविद्यालय के 30 प्रतिभागियों ने अपनी सहभागिता दी । मुख्य अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय से सी.सी.डी.सी. डॉक्टर ए.के,. माजी उपस्थित थे। टीम चयनकर्ता के रूप में विश्वविद्यालय से डॉक्टर अशोक मंडल और डॉक्टर कौशिक दास गुप्ता उपस्थित रहे । अतिथियों का स्वागत सिंदरी महाविद्यालय परिवार की ओर से पुष्पगुच्छ देकर किया गया। महिला वर्ग में प्रथम स्थान बी.एस.के. कॉलेज मैथन से अनिता दास (21.52)को प्राप्त हुआ, द्वितीय स्थान बी.एस.के .कॉलेज मैथन से सीमा बैद्यकर(26.50), तृतीय स्थान आर.एस. मोर .कॉलेज गोविंदपुर से हेमंती किस्कू (27.15), चतुर्थ स्थान पी.के. रॉय मेमोरियल कॉलेज से निशा कुमारी(27.40), पंचम स्थान बी.एस.के. कॉलेज मैथन से संध्या कुमारी(29.25), छठा स्थान सिंदरी महाविद्यालय,सिंदरी से खुशबू कुमारी(30.20), को प्राप्त हुआ।
पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान बी.बी.एम .कॉलेज बलियापुर से पंकज कुमार महतो(41.33), द्वितीय स्थान बी.बी.एम. कॉलेज बलियापुर से अरुण कुमार राय(41.34), तृतीय स्थान गुरु नानक कॉलेज से सूरज कुमार(41.56), चतुर्थ स्थान पी.के. रॉय मेमोरियल कॉलेज से विकास कुमार महतो(42.28), पंचम स्थान पी.के. रॉय मेमोरियल कॉलेज से महेंद्र महतो (42.39),छठा स्थान आर.एस.पी. कॉलेज झरिया से विराट कुमार राय(42.46), को प्राप्त हुआ।
प्रतियोगिता के उपरांत पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन प्राचार्य डॉ के.के. पाठक की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर ए.के. माजी ने अपने वक्तव्य में छात्र-छात्राओं को खेल के प्रति प्रेरित किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। मंच संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रोफेसर अनिल आशुतोष द्वारा किया गया। टीम मैनेजर के रूप में प्रोफेसर नीतू गौरव कुमार एवं डॉ सनत कुमार का कार्य सराहनीय रहा। प्रतियोगिता के संचालन में सिंदरी सेंट्रल स्पोर्ट्स एसोसिएशन के पंकज कुमार सिंह, नीरज गुप्ता, आकाश कुमार रावत, आर्यन कुमार ठाकुर, राजकुमार सिंह ,प्रेम कुमार रवानी, आदि ने मुख्य भूमिका निभाई। महिला वर्ग तथा पुरुष वर्ग से चयनित सभी 12 प्रतिभागी अंतर विश्वविद्यालय क्रॉस कंट्री रेस में बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000