दुर्गा पूजा को लेकर सिंदरी, बलियापुर थाना एवं गौशाला ओपी में शांति समिति एवं पूजा

दुर्गा पूजा को लेकर सिंदरी, बलियापुर थाना एवं गौशाला ओपी में शांति समिति एवं पूज कमेटी के सदस्यों की बैठक आयोजित की गई
सिंदरी/ धनबाद। दुर्गा पूजा को लेकर सिंदरी थाना में थाना प्रभारी प्रभात कुमार की अध्यक्षता में, बलियापुर थाना में थाना प्रभारी सूबेदार यादव की अध्यक्षता में एवं गौशाला ओपी में ओपी प्रभारी बीरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में थाना प्रशासन,पूजा कमेटी एवं शांति समिति के सदस्य उपस्थित हुए ।इस बैठक में जिला प्रशासन की ओर से दिए गए निर्देशों का पूजा पंडाल समितियों को पालन करने का आदेश दिया गया। बैठक में निर्णय लिया गया की पूजा पंडालों में भक्ति संगीत को प्राथमिकता दी जाएगी। पूजा पंडालों में महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग बैरिकेडिंग की व्यवस्था की जाएगी। प्रत्येक पूजा पंडाल में अग्नि रोधक यंत्र को लगाया जाए। पूजा पंडाल में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस महिला एवं पुरुष बल एवं पूजा कमेटी के सदस्य नियुक्त रहेंगे। हाई पिच डीजे की पूर्णत: मनाही होगी एवं रात 10:00 बजे के बाद लाउडस्पीकर को प्रतिबंधित किया गया है। थाना प्रभारी ने कहा कि यदि शरारती तत्वों के द्वारा किसी प्रकार का उपद्रव मचाया जाता है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। पूजा कमेटी द्वारा पंडाल में सीसीटीवी कैमरा व्यवस्था करनी होगी। उपस्थित पूजा कमेटी एवं शांति समिति के सदस्यों ने बारी-बारी अपनी राय जाहिर की एवं कई सुझाव दिए।24 अक्टूबर दशहरे के दिन दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन होगा। विसर्जन जुलूस शांतिपूर्ण संपन्न कराने में पुलिस प्रशासन टीम साथ में रहेगी ।
मौके पर सिंदरी थाना प्रशासन की ओर से आदर्श कुमार, अनूप कुमार साहू, शिव चंदन कुंभकार, इतु आचार्या, निर्मल राम रंजन, शंभू शरण एंव बलियापुर थाना प्रशासन की ओर से थाना प्रभारी सूबेदार यादव एवं गौशाला ओपी प्रशासन की ओर से असी जय मसीह लकड़ा, कुणाल बेसरा, दिनेश मेहता, सुनील मुर्मू एवं गणमान्य सदस्य मौके पर शैलेंद्र द्विवेदी,दिनेश सिंह, रंजीत कुमार, विदेशी सिंह, गुल मोहम्मद, प्रदीप पांडे, विजय सिंह, बबन सिंह, सावित्री पांडे, वैजयंती देवी,चुमकी देवी, दशरथ ठाकुर, जोगेंद्र महतो,अशोक महतो साहित कई उपस्थित थें।