*मानवाधिकार की टीम ने एक व्यक्ति के साथ पुलिस द्वारा किए गए प्रताड़ना के मामले में सिंदरी थाना पहुंच कर किया जांच, पुलिस द्वारा 54000 ठगी का आरोप*

*मानवाधिकार की टीम ने एक व्यक्ति के साथ पुलिस द्वारा किए गए प्रताड़ना के मामले में सिंदरी थाना पहुंच कर किया जांच*

विदित हो कि बोकारो जिला के चंदनकियारी हुसैनडीह निवासी मो० जलालुद्दीन अंसारी जो कि पेशे से आयुर्वेदिक डाक्टर है, दिनांक – 27/02/2024 को एक बिमार महिला रिंकी देवी का ईलाज करने के लिए रात्री लगभग 11 बजे महिला के निवास पर आए हुए थे।
इसी बीच सिन्द्री थाना की पुलिस गाड़ी आई और जलालुद्दीन अंसारी को बहुत गंदी-गंदी गालियां देते हुए उन्हें पकड़ कर सिन्द्री थाना ले आए। थाना में थाना प्रभारी ने भी जलालुद्दीन अंसारी को बहुत गाली दिया और मारने उठा और कहा की तुम देखने से बहुत गलत आदमी लगते हो और तुमको हम जेल भेजेंगे और अपने सिपाहियों से कहा की इसको रस्सी से बांध कर उल्टा लटका कर पीटो। इस पर जलालुद्दीन ने कहा की हम शरीफ आदमी है आप मेरे गांव से पता करा लीजिए। इस पर थाना प्रभारी ने कहा की ठीक है तुमको हम छोड़ देंगे, तुम अपने घर से एक लाख रुपया मांग कर दो तभी हम छोड़ेंगे नहीं तो हम तुमको जेल भेज देंगे और उन्हें लगभग 1 बजे रात तक प्रताडित करता रहा। जलालुद्दीन ने अपने घर में फोन करके थाना की सारी बातें बताई एवं पुत्र से कहा कि कहीं से भी कर्ज लेकर तुम अभी तुरंत आओ, नहीं तो बडा बाबु हमें जेल भेज देंगे। लगभग 2 बजे रात में उनका पुत्र एवं दामाद किसी तरह से 54000 हजार रुपया किसी से कर्ज लेकर थाना प्रभारी को दिया तब कहीं जा कर जलालुद्दीन को छोड़ा गया।
थाना प्रभारी द्वारा 54000 हजार रुपया ठग लेने एवं थाना में उन्हें जलील एवं प्रताडित करने के चलते जलालुद्दीन अंसारी काफी सदमें एवं तनाव में रह रहे थे। वे न्याय प्राप्ति के लिए मानवाधिकार के कार्यालय में एक आवेदन देकर पुलिस पर कार्रवाई कराने का अनुरोध किया था।
पीडित द्वारा दिए गए आवेदन के आलोक में मानवाधिकार सुरक्षा संगठन के अध्यक्ष सज्जन शर्मा ने 5 सदस्यीय टीम गठित किए, जिनमें संगठन के राज्य प्रतिनिधि बिनोद प्रसाद स्टेट काउंसिल मोटीभेटर आनन्द कुमार, जिला मोटीवेटर अशोक कुमार , जिला प्रेरक डॉ अमलेन्दु बनर्जी के संयुक्त टीम द्वारा सिन्द्री थाना पहुंचकर थाना प्रभारी से जांच पड़ताल की गई। अध्यक्ष सज्जन शर्मा ने थाना प्रभारी से पूछा की आप बताईए की जलालुद्दीन अंसारी के नाम पर कोई FIR दर्ज है या कोर्ट से कोई वारेंट निकला हुआ था क्या इसपर उन्होंने बोला कि नही, इस पर अध्यक्ष ने पुनः थाना प्रभारी से कहा की तो फिर आप की पुलिस उन्हें पकड़ कर थाना क्यों ले आई और आप उसे लगभग 2 बजे रात तक यातना देते हुए प्रताड़ित क्यों किए एवं जलाउद्दीन अंसारी से 54000 हजार रुपया ठग कर क्यों ले लिया है। अध्यक्ष ने यह भी कहा कि क्या आप जानते है कि किसी व्यक्ति को बिना कोई कारण के थाना में पकड़ कर ले आना और उसके साथ अभद व्यवहार करना प्रताड़ित करना एवं 54000 हजार रुपया ठग कर ले लेना यह पूर्ण रूप से पुलिस मेनुअल के साथ-साथ मानवाधिकार संरक्षण अधिनियम का उल्लंघन है। इस पर थाना प्रभारी ने कहा की ऐसा है कि यह जो घटना हुई हैं वह हमसे पहले जो थाना प्रभारी यहाँ थे उनके कार्यकाल में हुई हैं। चूंकी यह घटना दिनांक – 27/02/2024 को हुई है और सिन्द्री थाना में मेरी पद स्थापना दिनांक – 17/03/2024 को हुई हैं इसलिए हम इस घटना के विषय में कुछ नही जानते है। इस पर अध्यक्ष ने थाना प्रभारी से कहा कि ठीक है आप पता करके हमें सूचित कीजिएगा कि वो थाना प्रभारी अभी किस जिला में पोस्टेड है। हम उस पर कारवाई के लिए DGP ko पत्र प्रेषित करेगे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000