मध्य प्रदेश धार जिले से जिला ब्यूरो चीफ सौभाग प्रजापति की रिपोर्ट। श्री चार धाम गौशाला धामनोद में पांच गौ माता का हुआ मंगल प्रवेश….*

मध्य प्रदेश धार जिले से जिला ब्यूरो चीफ सौभाग प्रजापति की रिपोर्ट। श्री चार धाम गौशाला धामनोद में पांच गौ माता का हुआ मंगल प्रवेश….
*मदन सिंघल ने गौशाला में पांच गौमाता का प्रवेश नहीं होगा तब तक अन्न ग्रहण नहीं करूंगा लिया था संकल्प, नवरात्रि के पावन पर्व पर संकल्प हुआ पूरा।*
लोकेशन। धामनोद// श्री चार धाम गौशाला समिति द्वारा पिछले 23 वर्ष पूर्व गौशाला के नाम से आईटीआई में 2 बीघा जमीन ली गई थी। जिसके चलते आज रविवार नवरात्रि के पावन पर्व पर श्री चार धाम गौशाला समिति द्वारा, सुबह 11 बजे श्री चार धाम गौशाला धामनोद में पांच गौमाता का मंगल प्रवेश कर, गौसेवा का कार्य प्रारंभ किया गया। गौशाला धामनोद में शीघ्र ही सुविधाओं का विस्तार होगा। जिसमे एक सुंदर बगीचे का निर्माण, जिम का निर्माण होगा जहां पर लोग विवाह वर्षगाठ, जन्मदिन, तोलादान सारे कार्यक्रम के दौरान गौशाला के क्षेत्र में आगे बढ़ सकेंगे। वही मदन सिंघल द्वारा संकल्प लिया गया था कि, जब तक गौशाला में पांच गो माता नहीं आएगी तब तक अन्न ग्रहण नहीं करूंगा। वहीं उनका आज संकल्प पूरा हुआ। वही गौशाला प्रारंभ करने का उद्देश्य गौमाता के साथ, समाज को जोड़ना है। मंगल प्रवेश पर बड़ी संख्या में व्यापारी समाजसेवी संत महात्मा की उपस्थिति में गौशाला का प्रारंभ हुआ