बाराबंकी। पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्रीमती मोहसिना क़िदवाई जी के सिविल लाइन आवास पर

दिनांक 14 अक्टूबर 2023 बाराबंकी। पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्रीमती मोहसिना क़िदवाई जी के सिविल लाइन आवास पर *उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव फ़वाद क़िदवाई जी की अध्यक्षता* में एक बैठक का आयोजन किया।

*जोशी न्यूज़ उत्तर प्रदेश*

*मेहजर अब्बास*

*डिस्ट्रिक्ट हेड बाराबंकी*

श्री फवाद किदवाई जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में इसी तरह सबको एकसाथ एक जुट होकर प्रदेश के कोने-कोने में जाकर कांग्रेस पार्टी को मज़बूत करना तथा उसके प्रति वफादारी ही हमारा संकल्प है। आगामी होने वाले 05 प्रान्तों के चुनाव की समीक्षा में कांग्रेस पूर्ण बहुमत से सरकार बनती नज़र आ रही है, इससे यह स्पष्ट हो गया है कि भारतीय जनता पार्टी के पतन के दिन शुरू हो चुके हैं, यही नहीं भाजपा के कार्यकाल में बेरोज़गारी, महगाई जैसी अन्य समस्याए झेल रही है। जनता के समक्ष भाजपा के झूठे वादे एवं झूठे बयानबाज़ी की सच्चाई लोग अच्छी तरह से जान चुके हैं। इण्डिया गठबंधन से भाजपा के नेताओं ने अपना हवास खो सा दिया है। पूरे देश व प्रदेश की जनता फिर से 2024 में कांग्रेस की ओर देख रही है। 2024 के लोकसभा चुनाव का नतीजा एकतरफा होने का संकेत दे रही है, ऐसे में यह कांग्रेस के लिये अच्छी खुशखबरी है।

इसी क्रम के चलते वरिष्ठ अधिवक्ता/पूर्व जिला बार एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष रमन द्विवेदी में कहा कि कांग्रेस की नीतियों और विचाराधारा के बारे में लोगों को बताते हुए कांग्रेस को मजबूत करने का आहवान किया। सुरेश श्रीवास्तव एडवोकेट ने अपने वक्तव्य में कहा कि कांग्रेस को विजयी ही दिलाना हमारा कर्तव्य है, इसके लिये हमें पूरे देश/प्रदेश में हर बूथ को मज़बूत करने की ज़रूरत है। पूर्व अध्यक्ष, ज़िला अल्पसंख्यक विभाग के श्री मज़हर अज़ीज खाँ ‘‘ मज्जू ‘‘ ने अपने भाषण में कहा कि अब सही समय है हमें कांग्रेस के प्रति अपनी एकता दिखाने की और उसके प्रति अपने को समर्पित होने को। चूंकि कांग्रेस पार्टी ही एक मात्र ऐसी पार्टी है, जो विपक्ष को लोहे के चने चबाने को मजबूर कर सकती है।

बैठक में भाग लेने वालें लोगों में मुख्य रूप से प्रेम नारायन शुक्ला, विजय चन्द्र शुक्ला, मो0इज़हार एडवोकेट, अतीक अहमद शद्दन, के पी वाजपाई,तैय्यब किदवाई, मतीउर्रहमान अंसारी, एडवोकेट शिव शंकर वर्मा, मधुमय जयन्त, रमेश कश्यप, बब्लू ठाकुर, तारीक किदवाई, वीरेन्द्र कुमार, सितवत जमील, मो0आरिफ करपिया, वसीउद्दीन (मन्टू) सहित सैकड़ों कांग्रेसजन मौजूद थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000