षष्टी तिथि को अरुण सिंह द्वारा पंडाल का उद्घाटन किया जाएगा।*

*षष्टी तिथि को अरुण सिंह द्वारा पंडाल का उद्घाटन किया जाएगा।* बलियापुर। जय माता दी मंदिर रंगामाटी में दुर्गा पूजा के निमित्त आकर्षक एवं भव्य पंडाल सज धज कर तैयार हो गया है। माता के इस स्थाई मंदिर में नवरात्रि की पूजा, कुंवारी कन्या पूजन समेत प्रतिदिन महाआरती का कार्यक्रम आकर्षण का केन्द्र बना रहता है।
लोकमान्यता है कि सन् 1955-56 से यहां मां दुर्गा की पूजा होती आ रही है। मंदिर का निर्माण 2005 में भक्तों के सहयोग से हुआ है। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष अविनाश सिंह एवं संरक्षक रंजीत कुमार हैं। कमेटी के सह कोषाध्यक्ष प्रशांत चंद्र हुइ ने बताया कि षष्टी तिथि को राजपूत विचार मंच के अध्यक्ष द्वारा पंडाल का उद्घाटन किया जाएगा। सप्तमी को झरिया थाना निरीक्षक सह प्रभारी संतोष कुमार सिंह मुख्य यजमान के रूप में महाआरती में शामिल होंगे। पूजा के भव्य आयोजन में किशोर, सत्यदेव सिंह, प्रशांत, इंद्र मोहन सिंह, कुमार राजेश, हरेंद्र सिंह, गौरव सिंह, अतुल सिंह, राजा मालाकार, निरंतर अग्रवाल, तेजु सिंह, अशोक प्रसाद, नवीन रजक, सोनु कुमार आदि सक्रिय सदस्य मौजूद थे।