बीआईटी में अंतरराष्ट्रीय सम्मलेन होगा।* सिंदरी। बी०आई०टी० सिंदरी के असैनिक. 

*बीआईटी में अंतरराष्ट्रीय सम्मलेन होगा।* सिंदरी। बी०आई०टी० सिंदरी के असैनिक.  अभियंत्रण विभाग के सभागृह में आनेवाले वर्ष (2024) में निर्धारित अंतरराष्ट्रीय सम्मलेन “सिविल इंजीनियरिंग में स्थिरता के लिए अनुसंधान और नवाचार (सामाजिक-आर्थिक और पर्यावरणीय दृष्टिकोण)” के वेबसाइट लांच के कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस आयोजन का संचालन सहायक प्राध्यापक निपेन कुमार दास के द्वारा किया गया। आयोजन के मुख्य अतिथि झारखंड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति (डॉ.) डी० के० सिंह, झारखंड सरकार के हायर एंड टेक्निकल एजुकेशन विभाग के संयुक्त सचिव मि. रिआज़ अहमद, एडिथ कावन विश्वविद्यालय (ऑस्ट्रेलिया) के प्राध्यापक (डॉ.) संजय कुमार शुक्ला एवं आई.ई.आई. के राष्ट्रीय अध्यक्ष ई० शिवानन्द रॉय इस कार्यक्रम में ऑनलाइन मोड में एवं बी०आई०टी० सिंदरी के निदेशक (डॉ.) पंकज राय सम्मलित रहे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता असैनिक अभियंत्रण विभाग के विभागाध्यक्ष (डॉ.) जीतू कुजूर के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में सभी डीन, विभागाध्यक्ष और असैनिक अभियंत्रण विभाग के प्राध्यापकगण एवं असैनिक अभियंत्रण विभाग के विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ (डॉ.) जीतू कुजूर ने सम्मेलन के मुख्य विषयों पर प्रकाश डालते हुए सभी अथिति गणों का स्वागत किये। तत्पश्चात (डॉ.) संजय कुमार शुक्ला ने सम्मलेन के मुख्य बिन्दुओं का व्याख्यान किये। झारखंड सरकार के हायर एंड टेक्निकल एजुकेशन विभाग के संयुक्त सचिव मि. रियाज अहमद ने झारखण्ड के प्रमुख संस्थान बी०आई०टी० सिंदरी में हो रहे शोध से जुड़े इस अंतरराष्ट्रीय सम्मलेन के पहल को प्रोत्साहित किये। कुलपति (डॉ.) डी० के० सिंह ने भी इस पहल की प्रोत्साहना करते हुए शुभकामनायें दी। ई० शिवानन्द रॉय ने असैनिक अभियंत्रण विभाग के इस पहल के लिए विभागाध्यक्ष (डॉ.) जीतू कुजूर के साथ ही विभाग के समस्त प्राध्यापकगण को शुभकामनायें दिये। इसके बाद निदेशक (डॉ.) पंकज राय ने विभागाध्यक्ष (डॉ.) जीतू कुजूर के साथ ही विभाग के समस्त प्राध्यापकगण को शुभकामनायें देते हुए वेबसाइट लांच किये। तत्पश्चात सहायक प्राध्यापक (डॉ.) अभिजित आनंद ने वेबसाइट में निहित विभिन्न विषयों का व्याख्यान किये। इन सब के उपरांत असैनिक अभियंत्रण विभाग की सह प्राध्यापक (डॉ.) माया राजनारायण रे ने सभा को संबोधित करते हुए धन्यवाद ज्ञापन रखा। इस आयोजन के समापन पर असैनिक अभियंत्रण विभाग के सहायक प्राध्यापक निपेन कुमार दास ने निदेशक, मान्य अतिथियों, शिक्षकों और विद्यार्थियों को धन्यवाद देते हुए सभा की समाप्ति की घोषणा की।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000