बिभिन्न स्थानों पर रावण दहन हुआ।* सिंदरी/बलियापुर । असत्य पर सत्य जीत का त्योहार दशहरा मंगलवार को सिंदरी 

*बिभिन्न स्थानों पर रावण दहन हुआ।* सिंदरी/बलियापुर । असत्य पर सत्य जीत का त्योहार दशहरा मंगलवार को सिंदरी

विधानसभा के शहरपुरा, बलियापुर, कांड्रा बाजार एवं डोमगढ़ में श्रद्धा एवं उमंग के साथ मनाया गया। अहंकार के प्रतिक दशानन का पुतला पारंपरिक रूप से दहन किया गया।

सिंदरी शहरपुर शिव मंदिर परिसर में सोमवार को 65 फीट ऊंचें एवं 40 फीट चौड़े रावण के पुतले को दर्शनाथ स्वरूप लोहे के आधार से जोड़ दिया गया। मंगलवार दोपहर लगभग लगभग 3 बजे से शिव मंदिर परिषर से ढोल नगाड़ों के साथ राम, लक्ष्मण, सीता, हनुमान, जामवंन एवं बानर सेना की झांकी की शोभा यात्रा पारंपरिक हथियारों के साथ सैकड़ों लोगों के साथ निकली। जगह- जगह शोभा यात्रा को पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया। शोभा यात्रा शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए पुनः शिव मंदिर परिषर पहुंची। जहां असंख्य लोगों की भीड़ में शहरी एवं ग्रामीण लोगों ने जय श्री राम के उद्घोष के साथ शोभायात्रा का स्वागत किया। पूरा वातवरण राममय हो गया। मंचाशीन मुख्य अतिथि रागिनी सिंह

के रूप में बीआईटी के निदेशक पंकज राय, सेल जीएम आदित्य सिंह, आप पार्टी के प्रदेश संयोजक डी एन सिंह, पूर्व झरिया विधायक पत्नी , रावण दहन कमिटी के सचिव दिनेश सिंह, भाजपा नेता सह नवयुवकों के नायक गौरव वक्ष उर्फ लक्की सिंह, जेएमएम के जिलाउपाध्य मुकेश सिंह, भाजपा नेता मो. अली खान, सिंदरी नगर अध्यक्ष अरबिंद पाठक, सिंदरी विधायक प्रतिनिधि कुमार महतो, टासरा प्रॉजेक्ट के एल बी सिंह एवं कुम्भनाथ सिंह आदि लोग उपस्थित थे। रावणदहन कार्यक्रम का संचालन विदेशी सिंह ने किया।

*कांड्रा का रावणदहन कार्यक्रम :*

कांड्रा में रावणदहन कार्यक्रम लगभग 35 वर्षो से हो रहा है। रावणदहन कमिटी के महासचिव योगेंद्र महतो, अध्यक्ष अरुण महतो, कोषाध्यक्ष संजय महतो एवं आनंद गोराई, सचिव संजू महतो एवं राजीव रंजन हैँ। श्री रंजन ने जानकारी दी कि रावण 45 फिट ऊँचा एवं 20 फिट चौड़ा था एवं लगभग 10 हजार लोगों की भीड़ के बीच मर्यादापुरुषोतम श्रीराम, माँ सीता, लक्षमण, रामभक्त हनुमान, सुग्रीव आदि जब प्रवेश किए तो श्रीराम की जय जय कार एवं असत्य पर सत्य की जीत, दुष्टों का विनाश आदि उद्घोषना हुआ और श्रीराम ने अपनी अचूक निशाने से रावण की नाभी में तीर मारा, उसके बाद अग्नि की लपट में रावण का दहन हो गया।

*डोमगढ़ में भी रावण दहन :* डोमगढ़ रावणदहन समिति के अंतर्गत दामोदर नदी के किनारे पम्प हॉउस के निकट के ग्राउंड में 50 फिट लम्बा एवं 30 फिट चौड़ा रावण दहन कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। समस्त डोमगढ़ निवासी के नवयुवकों के सहयोग से रावणदहन कार्यक्रम का सफलतापूर्वक पूर्ण हुआ। हजारों की भीड़ के सम्मुख श्रीराम के तीर से अग्नि के चपेट में रावण धुँ – धुँ कर जल उठा। उसके बाद श्रीरामसिया की जय जय कार हुई। श्रीकांत सिंह ने उपरोक्त बात बताई एवं डोमगढ़ निवाशियों का धन्यवाद किया कि सभी के सहयोग से रावणदहन कार्यक्रम शांतिपूर्वक संपन्न हुआ।

श्री श्री सार्वजनिक दुर्गापूजा कमिटी के बैनर तले बलियापुर में रावणदहन कार्यक्रम हुआ। जानकारी दी गयी कि लगभग 25 हजार लोगों की मौजूदगी में श्रीराम ने अपने अग्निवाण से रावण के नाभी में बसी अमृत को सूखा दिया और वो जलकर खाक हो गया। श्री श्री सार्वजनिक दुर्गापूजा कमिटी में अध्यक्ष जगन्नाथ पाल, कोषाध्यक्ष बंशी पाल, अतुल केशरी, मेला संरक्षक घनश्याम ग्रोवर, सपन महतो, विजय गोराई आदि लोगों ने पुरे कार्यक्रम को सफल बनाया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000