सिंदरी धनबाद,पूरे भारत में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी.

सिंदरी धनबाद,पूरे भारत में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी
की पहली प्रतिमा गौशाला मोड़ पर स्थापित कर अटल चौक बनाने वाले भाजपा नेता गौरव वक्ष उर्फ लक्की सिंह ने सोमवार को उनकी प्रतिमा पर 99 किलो की फूलों की माला से माल्यार्पण कर धूमधाम से 99 वीं जयंती मनाई। इस मौके पर मिठाई का वितरण और पटाखों की धूम मची रही।
भाजपा नेता लक्की सिंह ने कहा कि अगले वर्ष देश के प्रखर कवि, पत्रकार सह पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 100 जयंती पर भव्य रुप से कार्यक्रम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में देश की जनता पुनः यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा को 400 पार कराएगी। उनके दृढ़संकल्प और गारंटी के साथ भाजपा कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि अटल जी के नेतृत्व में भारत परमाणु शक्ति वाले देशों में शामिल हुआ था और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समय में तीसरी महाशक्ति बनकर उभरने की तैयारी कर रहा है।
अटल चौक स्थित कार्यक्रम में मीरा मोहन उद्यान के संस्थापक श्री इंद्रमोहन सिंह, बृजेश सिंह, मिथिलेश सिंह, रवि शर्मा, मंटू सिंह, जयमंगल यादव, सुमन चौधरी, जे पी सिंह, रंजना शर्मा, सागर हुसैन, शशि सिंह, जोगेन्द्र सिंह, बिदेशी सिंह, गणेश सिंह, मनोज सिंह, राजू सिंह, विमल सिंह,गुड्डू सिंह, बसंत सिंह मनोज दुबे, कन्हैया सिंह,शुभम सिंह, रोहित सिंह,पंकज कुमार, मुलीन बास्की सहित कई भाजपा कार्यकर्ता और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।