जोर-आजमाइश के बीच शुरू हुआ कोयला लोडिंग का काम…*

*जोर-आजमाइश के बीच शुरू हुआ कोयला लोडिंग का काम…

धनबाद
झरिया के जयरामपुर में सुशी आउटसोसिंग से निकले कोयला के लोडिंग को लेकर आज खूब जोर-अजमाईश हुई। कई संघ और गुट से जुड़े लोग झंडा-बैनर लेकर जुट गये थे। हक और अधिकार को लेकर हर संघ अपनी आवाज को बुलंद करने लगे। नारेबाजी तक शुरू हो गई। कोयला उठाव को लेकर लोदना प्रबंधन की तरफ से ऑफर किया गया था। कई खाली गाड़ियां बागडीगी लोडिंग प्वाइंट पहुंची थी। बात बिगड़ती इससे पहले ही सबकुछ ठीक-ठाक हो गया।

जनता श्रमिक संघ और कुंती गुट के लोगों ने नारियल फोड़ कर ट्रक लोडिग का काम शुरू करवाया। जिसमें एक ट्रक कोयला लोड हो पाया। कोयला के क्वालिटी ठीक नहीं रहने के चलते बाकी गाड़ियां खाली रह गई। सबसे हैरत की बात यह देखी गई कि टकराव की आशंका को देखते हुये उससे निपटने की कोई तैयारी नहीं की गई थी। कहीं ना लोदना क्षेत्रीय प्रबंधन दिखा और ना ही CISF। श्रमिक संघ असंगठित मजदूर के नेता रविकांत पासवान ने कहा कि यह लड़ाई मजदूर भाईयों के लिए लड़ा गया, नतीजा लोडिंग कार्य चालू हुआ। मजदूर संघ क्षेत्रीय अध्यक्ष हेमंत पासवान ने कहा कि लोडिग प्वाइंट में बेरोजगार मजदूर भाईयों को रोजगार मिलेगा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000