शुक्रवार को एसएसपी हृदीप पी जनार्दनन के नेतृत्व में रामनवमी को लेकर बलियापुर के चौक पर क्षेत्र का निरीक्षण किया गया।

शुक्रवार को एसएसपी हृदीप पी जनार्दनन के नेतृत्व में रामनवमी को लेकर बलियापुर के चौक पर क्षेत्र का निरीक्षण किया गया।

रामनवमी को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता के इंतजाम किए हैं। त्योहार में कोई खलल ना पड़े इसका खास ध्यान रखा जा रहा है। सुरक्षा की दृष्टि से रामनवमी को देखते हुए ज्यादा सुरक्षा बलों की तैनीती की गई है।

चिन्हित 90 संवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त बल के साथ सादे लिबास में भी पुलिस की तैनाती की गई है। इसके अलावा रामनवमी जुलूस के दौरान ड्रोन कैमरा और सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी की व्वयवस्था की गई है।

एसएसपी ने लोगों से शातिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि असमाजिक तत्वों पर पुलिस की नजर बनी हुई। किसी ने भी माहौल बिगाड़ने की कोशिश की तो उसपर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने की मंशा रखने वाले लोगों को भी एस एसपी ने चेतावनी देते हुए सावधान रहने को कहा है। फेसबुक, ट्विटर एक्स, यूट्यूब और व्हाट्सअप ग्रुप पर भी पुलिस की मीडिया सेल कड़ी निगरानी रख रही है।

इसके अलावे ने सभी अखाड़ा समितियों को निर्देशित करते हुए साफ शब्दों में कहा कि कोई भी अखाडा दल जुलुस के निर्धारित मार्ग में परिवर्तन नही करे। उन्होने डीजे नही बजाने के साथ जुलूस के दौरान आपत्तिजनक नारेबाजी नही करने की भी चेतावनी दी है। अनुशासनहीनता करने और शांति व्यवस्था में खलल डालने वालों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की भी बात कही गई है।

गौशाला मोड़, सिंदरी, कालीघाट, बलियापुर क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया ।

डीडीसी सादात अनवर, सिटी एसपी अजीत कुमार, ग्रामीण एसपी कपील चौधरी, एडीएम विधि व्यवस्था पीयूष सिन्हा, एसडीएम राजेश कुमार, डीएसपी सीसीआर सुमित कुमार, डीएसपी विधि व्यवस्था नौशाद आलम, डीएसपी ट्रैफिक अरविन्द सिंह, डीएसपी साइबर संजीव कुमार, डीएसपी मुख्यालय शंकर कामती, एसडीपीओ सिंदरी आशुतोष सत्यम, एसडीपीओ निरसा रजत मणिक बाख़ला बलियापुर थाना प्रभारी आशीष भारती गौशाला ओ पी प्रभारी रवि कुमार सिंह के साथ कई अंचल निरीक्षक, विभिन्न थाना के प्रभारी समेत भारी संख्या में पुलिस बल के जवान शामिल थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000