रांची रिम्स से कैदी फरार होने के मामले में एसएसपी ने तीन पुलिसकर्मियों को किया निलंबित….*

*रांची रिम्स से कैदी फरार होने के मामले में एसएसपी ने तीन पुलिसकर्मियों को किया निलंबित….

राँची।एसएसपी ने रिम्स से कैदी के फरार होने के मामले में तीन आरक्षियों को निलंबित कर दिया है।मंगलवार को रिम्स में इलाजरत एक कैदी पुलिस कर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया था। जिसके बाद एसएसपी ने मामले की जांच कराने के बाद बुधवार की रात यह कार्रवाई की है।दरअसल,रिम्स से मंगलवार को इलाजरत कैदी सूरज मुंडा के फरार होने के मामले में तीन आरक्षी निलंबित कर दिए गए हैं। लापरवाही के आरोप में आरक्षी चरण उरांव, मंगल उरांव पिगुवा और दिलीप कुमार सिंह के निलंबित किया गया है।राँची एसएसपी ने बुधवार इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।आदेश में कहा गया है कि सदर डीएसपी को मामले की जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।उनकी रिपोर्ट के आधार पर ही तीनों पुलिस कर्मियों को निलंबित किया गया है।

सदर डीएसपी की ओर से सौंपी गई रिपोर्ट में कहा गया है कि इलाजरत कैदी सूरज मुंडा की सुरक्षा में तीनों आरक्षियों को लगाया गया था।जिस वक्त कैदी फरार हुआ, तीनों में से एक भी कैदी के पास मौजूद नहीं थे।जांच में यह बात सामने आई है कि चरण उरांव बाथरूम गया हुआ था, जबकि अन्य दो आरक्षी रिम्स में मौजूद ही नहीं थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000