मिर्जापुर : भरत-मिलाप देखने के लिए पूरी रात सड़कों पर डटे रहे लोग*

*मिर्जापुर : भरत-मिलाप देखने के लिए पूरी रात सड़कों पर डटे रहे लोग

*मिर्जापुर* : पुरजागीर बाजार का श्रीराम भरत मिलाप व मेला मंगलवार की रात धूमधाम से संपन्न हुआ। राम-भरत का मिलन देखने के लिए लोग पूरी रात लोग सड़क पर डटे रहे। बुधवार की भोर में तीन बजे बैंड-बाजे की धुन पर पेट्रोल टंकी से निकलीं आधा दर्जन झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। लोगों ने मेले का आनंद लेते हुए खूब खरीदारी की। पिछले वर्षों की तरह इस वर्ष भी मंगलवार को मिर्जापुर-औराई मार्ग पर पेट्रोल पंप से लेकर विद्युत पावर हाउस तथा पुरजागीर बाजार से चेकसारी बल्ली परवा तक सड़क की दोनों पटरियों पर करीब चार किलोमीटर का इलाका आकर्षक राड, झालरों से सजाया गया था। भरत मिलाप व मेले में मिर्जापुर के अलावा भदोही, वाराणसी से भारी संख्या में आए दुकानदारों ने दुकानें सजाईं थीं। मंगलवार की शाम से स्थानीय लोगों के अलावा अन्य जनपदों से आए हजारों लोग मेले में पहुंचे थे। बच्चों ने झूले का आनंद उठाते हुए गुब्बारे आदि की खरीदारी की वहीं महिलाएं सौंदर्य प्रसाधन व गृहस्थी के सामानों की खरीदारी की। पूरी रात श्रद्धालु श्रीराम भरत मिलाप देखने के लिए चक्रमण करते रहे। जगह-जगह श्रद्धालुओं के मनोरंजन के लिए आर्केस्ट्रा, नृत्य आदि का आयोजन किया गया था। बुधवार की भोर में तीन बजे बैंड-बाजे की धुन पर पेट्रोल टंकी से राधा- कृष्ण, शिवाजी, राम दरबार, शिव-पार्वती, दुर्गा जी, महिषासुर आदि झांकियां निकलीं। विद्युत उपकेंद्र से होते हुए पुरजागीर बाजार, चेकसारी होते हुए बल्लीपरवा मोड़ पहुुंचकर झांकियां समाप्त हो र्गईं। मेले में चील्ह थाना प्रभारी अजीत कुमार श्रीवास्तव , चौकी इंचार्ज टेढ़वा चंद्रकांत तिवारी पुलिस बल व महिला पुलिस एवं पीएसी के जवान के साथ सारी रात मेला क्षेत्र का चक्रमण करते रहें। सुरक्षा के दृष्टि से मिर्जापुर-औराई मार्ग को पूरी तरह से अवरुद्ध कर दिया गया था। वाहनों को गोपीगंज की तरफ़ मोड़ दिया गया था। इस दौरान श्री राम-भरत मिलाप व्यवस्थापक सूरज सोनी, संतोष यादव, दिनकर, राजेश बिंद, विश्वास, गुलाबचंद सेठ, बग्घी साव, अनमोल ओझा, प्रियांशु सेठ, रामाश्रय शर्मा, राजा सेठ, विवेक ओझा, गया यादव, लव कुश दुबे आदि सहयोग में लगे रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000