नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दिया नशा मुक्ति का संदेश। सिंदरी।

सिंदरी। बोतल तोड़ो नशा छोड़ो

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दिया नशा मुक्ति का संदेश।
सिंदरी

बलियापुर/धनबाद। बीबीएमकेयू विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार सोमवार को नशा मुक्ति अभियान के तहत सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो की धर्मपत्नी भाजपा नेत्री तारा देवी
एवं पर्जन्य बीएड कॉलेज की प्रिंसिपल डॉक्टर स्मृति नागी के नेतृत्व में एक सप्ताह की नशा मुक्ति अभियान सफलतीपूर्वक चलाया गया। अभियान के तहत पर्जन्य बीएड कॉलेज में अध्यनरत विद्यार्थियों एवं शिक्षकों द्वारा अंतिम दिन सिंदरी एवं एमोसीपी में जागरूक रैली निकाली गई, जो शहर के विभिन्न मार्गो से होती हुई नेहरू मैदान में समापन किया गया। रैली में विद्यार्थि पोस्टर लेकर चल रहे थे, जिसमें नशा मुक्ति का संदेश था। रैली का समापन सिंदरी भाजपा कार्यालय में किया गया, जहां विद्यार्थियों द्वारा नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन कर लोगों को नशा से बचने को लेकर जागरूक किया गया। नाटक की प्रस्तुति देखने के लिए लोगों ने बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया। शहर के गणमान्य सभी वक्ताओं ने समाज में युवा पीढ़ी द्वारा नशीली पदार्थों के सेवन से उत्पन्न खतरे पर प्रकाश डाला। नुक्कड़ नाटक से प्रेरित होकर कुछ वक्ताओं ने स्वयं नशा छोड़ने के लिए प्रण लिया। तारा देवी ने अपने संबोधन में कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है, जो एक घर को ही नहीं पूरे समाज को खोखला कर देती है। प्रर्जन्य बीएड कॉलेज प्रिंसिपल डॉ स्मृति नागी ने कहा कि एक सुरक्षित राष्ट्र की संकल्पना तभी पूरी होगी जब समाज एवं घर नशा मुक्त होगा। उन्होंने कहा के नशे के सेवन से शरीर के साथ-साथ परिवार का भी सर्वनाश हो जाता है। वहीं शैलेंद्र द्विवेदी युवा लोक पर प्रदेश अध्यक्ष, दिनेश सिंह पूर्व पार्षद सह भाजपा नेता, शैलेश सिंह सांसद प्रतिनिधि, मनोज मिश्रा जिला कार्यकारिणी सदस्य भाजपा ने अपने संदेश में इसका दुष्प्रभाव पर प्रकाश डाला। मौके पर विधायक प्रतिनिधि कुमार महतो, विजय सिंह, धर्मेंद्र महतो, राजेश चौधरी, महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष अनीमा सिंह, इंदु बाला, चंद्रावती, प्रकाश बाउरी थे। विद्यार्थियों जिन्होंने नुक्कड़ नाटक को प्रस्तुत किया उसमें उत्तम, गुलशन, सुरजीत, रोशन, नीरज ,अमरेश, विशाल, दीपा, निशा, शाहिद के अलावा कॉलेज के सैकड़ो विद्यार्थी उपस्थित थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000