डीएवी पब्लिक स्कूल सिंदरी धनबाद में शहीद रणधीर प्रसाद वर्मा अंतःसदनीय क्रिकेट. 

डीएवी पब्लिक स्कूल सिंदरी धनबाद में शहीद रणधीर प्रसाद वर्मा अंतःसदनीय क्रिकेट.

प्रतियोगिता का आयोजन डीएवी सिंदरी के प्रांगण में हुआ। इस खेल का शुभारंभ अरुण कुमार (क्षेत्रीय सहायक प्रबंधक – जोन जी) और वी के चौधरी यूनिट इंचार्ज एफसीआईएल सिंदरी, धनबाद एवं वरीय कर्मचारी डी सी ऑफिस राजीव रंजन प्रसाद के कर कमलों से हुआ। विद्यालय की

सांस्कृतिक टीम ने प्रकृत आधारित नृत्य से अतिथियों का स्वागत किया, जिसके बोल – आदिवासी जंगले रखवाला रे, थे। यह मैच सी वी रमन-दयानंद xi सदन और रामानुजन, विवेकानंद xi के बीच में खेला गया। टॉस रामानुजन – विवेकानंद xi ने जीता।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि अरुण कुमार ने कहा कि यह मैदान डीएवी सिंदरी के बच्चों के समग्र विकास में सहायक होगा। खेल और शारीरिक विकास के बिना विद्यालय की कल्पना नहीं की जा सकती। डीएवी बच्चों के समग्र विकास के लिए कटिबद्ध है।

वही अपने संबोधन में एफसीआईएल के वी के चौधरी ने कहा कि यह मैदान डीएवी पब्लिक स्कूल सिंदरी के बच्चों के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा।

सी वी रमन-दयानंद सदन xi ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 176 रन बनाए, इस विशाल स्कोर का पीछा करते हुए रामानुज-विवेकानंद xi की टीम 173 रन ही बना पाई और इस मैच को सी वी रमन-दयानंद सदन xi ने 4 रन से जीत लिया। मैन

ऑफ द मैच का पुरस्कार 98 रनो की शानदार पारी खेलने वाले सी वी रमन – दयानंद सदन के हरफनमौला बल्लेबाज रौनक कुमार को दिया गया। रौनक ने बॉलिंग करते हुए 3 विकेट भी लिए, प्लेयर विथ बेस्ट अफोर्ड का पुरस्कार किशलय कुंदन को दिया गया।
इस मैच के अंपायर श्रीराम दुबे (झारखंड विमेन क्रिकेट कोच) और दुर्गा कुमारी मुर्मू (सीनियर नेशनल प्लेयर ऑफ क्रिकेट) रहे। विद्यालय के बच्चों के प्रशिक्षकों में शारीरिक शिक्षक अमित कुमार और शिवानी सिंह का सराहनीय योगदान रहा, जिनके प्रशिक्षण के कारण बच्चों में इस प्रकार की निखार आई। प्राचार्य आशुतोष कुमार ने सभी लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि विद्यालय के बच्चों के लिए इस प्रकार के आयोजन होते रहेंगे। बच्चों का समग्र विकास आवश्यक है। यह कार्यक्रम बच्चों की लगन और मेहनत के कारण बहुत ही सुंदर और सफल रहा। इस मैदान के लिए आधारभूत संरचना जल्द ही प्रस्तुत की जाएगी। विद्यालय के सभी शिक्षको और कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000