झरिया 23 नवंबर झरिया गुजराती समाज गुजराती महिला मंडल गुजराती.

झरिया 23 नवंबर झरिया गुजराती समाज गुजराती महिला मंडल गुजराती

 

युवा परिषद श्री सत्यनारायण मंदिर श्री जलाराम प्रार्थना मंदीर श्री कोलफील्ड औदीच्य ब्रह्म समाज के तत्वावधान में प्रसिद्ध समाजसेवी विद्वान ब्राह्मण सभी धार्मिक कार्यक्रमों में बढ़ चढ़ कर भाग लेने वाले शास्त्री जयदेव शुक्ला के 21 नवंबर को अमदावाद में हुवे निधन से मर्माहत हो कर सभी समाज ने मिलकर एक शोक सभा की जिसकी अध्यक्षता कोलफील्ड गुजराती समाज के अध्यक्ष यमेश त्रिवेदी ने की एवम संचालन हरीश कुमार जोशी अधिवक्ता ने किया।

कोलफील्ड गुजराती समाज के पूर्व अध्यक्ष भावेश ठक्कर ने जयदेव शुक्ला जी को सच्चे अर्थ में ब्राह्मण बताया जो सभी धार्मिक अनुष्ठान विधि विधान से कराते थे ।कोलफील्ड गुजराती समाज के सचिव किरीट चौहान ने उनको श्रद्धांजलि देते हुवे कहा उनके निधन से समाज को अपूरणीय क्षति हुई है जिसकी पूर्ति असंभव है । परेश ठक्कर ने जयदेव शुक्ला के द्वारा नवरात्रि उत्सव के समय मां अम्बे के गरबा भजन गाने वाले की कला का वर्णन किया ।कमल त्रिवेदी ने श्रद्धांजलि देते हुवे कहा की जयदेव शुक्ला एक निजी कंपनी में नौकरी करते थे लेकिन उनका मन पूजा पाठ और ईश्वर आराधना में लगा रहता था इसलिए उन्होंने नौकरी से इस्तीफा देकर भगवान शिव की आराधना को चुना ।श्रीमती जश्मीना जोशी उर्फ नानुबेन ने अपने संस्मरण सुनाते हुए कहा अन्नकूट दिवाली मिलन के दिन उनसे मिली तो वे कह रहे थे हम दोनों जब तक जीवित रहेंगे सत्यनारायण मंदिर में मिलते रहेंगे ।हरिश कुमार जोशी अधिवक्ता ने बताया जयदेव शुक्ला की आवाज चली गई थी गले में तकलीफ थी डॉक्टर ने ऑपरेशन से भी ठीक नहीं होने की बात कही थी लेकिन इसी सत्यनारायण मंदिर में नवरात्रि के समय जब हवन हो रहा था अचानक बोलने लगे तब से इस मंदिर के प्रत्येक कार्यक्रमों में उनका आना जारी रहा।कोलफील्ड गुजराती समाज के अध्यक्ष यमेस त्रिवेदी ने उनको कुशल समाजसेवक बताया जो सदा समाज के काम में आगे रहते थे । अंत में दो मिनट का मौन रखा गया।

शोक सभा में नरेश भट्ट नितिन भट्ट भरत दोषी चेतन मपारा विजय जानी होमेंस जोशी प्रियंक भट्ट अतुल मेहता मुकेश मेहता दिलीप चंचनी मनीष मेवाड़ हितेश पंड्या विपुल ठक्कर जवाहर जोशी जयंत त्रिवेदी दीपक चौहान उमेश शाह ललित सोलंकी राजेश ठक्कर राजकुमार अग्रवाल नंदकिशोर गराछ अतुल मंडल मिलन ओझा महेंद्र जोशी नीरज ठक्कर अमित पटेल अमित गुप्ता दीपक रावल जयेश याग्निक वर्षा पटेल शारदा जोशी अनिता शुक्ला नयना सेठ भारती बोल कुसुम भट्ट गीता पांडे अनिता पटेल दर्शना बोल इत्यादि थे ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000