सिंदरी के डोमगढ क्षेत्र के एन ए सी आवासों और बाजार को खाली कराने के सिंदरी खाद प्रबंधन के निर्णय के खिलाफ सोमवार को दुर्गा मंदिर परिसर में

सिंदरी के डोमगढ क्षेत्र के एन ए सी आवासों और बाजार को खाली कराने के सिंदरी खाद प्रबंधन के निर्णय के खिलाफ सोमवार को दुर्गा मंदिर परिसर में
डोमगढ बचाओ मोर्चा की बैठक हुई। बैठक में डोमगढ़ में यथास्थिति बहाल रखने का निर्णय लिया गया।
मोर्चा की अध्यक्षता कर रहे भाजपा नेता धीरज सिंह ने कहा कि जो परिवार जिस आवास में रह रहा है वह उसी आवास में रहेगा। खाद प्रबंधन ने लोगों को जबरन आवास से निकालने का प्रयास किया तो उसे मुंहतोड जवाब दिया जाएगा। धीरज सिंह ने प्रबंधन को चेतावनी देते हुए कहा कि डोमगढ में यदि किसी का भी आशियाना उजड़ता है तो खाद प्रबंधन के अधिकारियो को भी आशियाना छोडना होगा। धीरज सिंह ने बताया कि डोमगढ के प्रत्येक क्षेत्र में लोगों की बैठक कर इस आंदोलन के साथ उन्हें जोड़ा जाएगा।
बैठक में अनिल साह, सुनील झा, नवीन झा, महेश गोस्वामी, राजेंद्र कुमार, रमेश राम, सुडु आलम, विजय राम, रिंकी देवी, रेणु देवी, मिनी देवी, बिकनी देवी, गुड़िया देवी, बरखा देवी सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।