फ़ूड कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया के सामने मुख्य मार्ग पर चावल लदा वाहन हुआ करवट, गोदाम जाने वाला मार्ग हुआ अवरुद्ध*

*फ़ूड कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया के सामने मुख्य मार्ग पर चावल लदा वाहन हुआ करवट, गोदाम जाने वाला मार्ग हुआ अवरुद्ध

सिंदरी /धनबाद। डिनोबली स्कूल डिगावाडीह से सीतलपुर बलियापुर सिंदरी तक बनाई जा रहे मुख्य मार्ग के समीप घटिया स्तर की नाली का निर्माण कार्य हो रहा है। नाली मुख्य मार्ग से स्वास्थ्य केंद्र गौशाला एवं फूड कॉरपोरेशन आफ इंडिया कांड्रा गोदाम जाने वाले रास्ते पर भी बनाई जा रही है। जहां स्वास्थ्य केंद्र के लिए मरीजों एवं एंबुलेंस का दिन- रात आवाजही है, वहीँ फूड कॉरपोरेशन से भी भारी वाहनों द्वारा चावल और गेहूं की सप्लाई पुरे इलाके में की जाती है। मगर दरोगा प्रधान प्राइवेट लिमिटेड के अंतर्गत कार्य कर रहे ठेकेदार द्वारा सारे नियम कानून को ताक पर रहकर काम जैसे तैसे पूरा करने पर तुला है। कहावत है, हाँथ कंगन को आरसी क्या, पढ़े लिखे को फारसी क्या, शुक्रवार को सुबह लगभग 10 बजे चावल लदा 14 चक्का ट्रक करवट खाकर नाली में फंस गया और छतिग्रस्त भी हो गया। इससे फ़ूड कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया के गोदाम में आपूर्ति कियें जाने वाले चावल और गेहूं का रास्ता पूर्णतः अवरुद्ध हो गया। गोदाम के जीएम जयदीप गिरी ने बताया कि काफी दिनों से ठेकेदार द्वारा नाली निर्माण अधूरा छोड़ हुआ है, जिसके परिणामस्वरूप गाड़ी आधी पलट गई, साथ ही नाली बनाने में भारी अनियमितता भी ठेकेदार द्वारा बरती जा रही है, इसलिए हर समय किसी बड़े हादसे की आशंका बनी हुई है। इतना ही नहीं किसी भी साइट पर इंजिनियर को कभी भी देखा नहीं जा सकता, क्योंकि सभी इस काले कार्य में अपनी हिस्सेदारी का नमक का सरियत अदा कर रहे हैँ। कुछ लोगों ने कहा कि टैक्स पेयर्स के पैसे को बस बन्दर बाँट हेतु इस तरह के कार्य निकाले जाते हैँ, बाँकि जनता हमेशा से ठगी थी और इस तरह के कार्य से आहत होती है। देखना दिलचस्प होगा कि इतने के बाद भी जिला मुखिया डीसी एवं नगर आयुक्त की तंद्रा टूटती है या मौन रहते हैँ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000