रांची में टिकट दलालों के खिलाफ विशेष अभियान चालू, रेलवे ई-टिकट के अवैध व्यवसाय पर कार्रवाई शुरू*

*रांची :* रांची मंडल में आरपीएफ कमांडेंट पवन कुमार द्वारा टिकट दलालों के खिलाफ विशेष अभियान है चालू।ऑपरेशन “उपलब्ध” के तहत रेलवे ई-टिकट के अवैध व्यवसाय पर कार्रवाई।

इसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर आरपीएफ पोस्ट रांची के उपनिरीक्षक सूरज पांडे, एएसआई शक्ति, स्टाफ डीके सिंह, एम अंसारी, अफरोज आलम, अभिषेक, एसपी रॉय ने लोकल पुलिस, पूंडाग की सहायता से “अरिशा कंप्यूटर सेवा, पूंडाग, वसीर कॉम्प्लेक्स” नामक किराए के दुकान पर छापा मारा। यह दुकान छोटी मस्जिद, पूंडाग रोड, जिला- रांची (झारखंड) के पास स्थित थी और इसका मालिक जावेद अख्तर (पुत्र- मोहम्मद मुर्तजा, निवासी- खाकसी टोला, पोस्ट ऑफिस- पूंडाग, थाना- पूंडाग, जिला- रांची) था। तलाशी के दौरान दुकान से 15 पास किए गए रेलवे ई-टिकट बरामद हुए, जो 2 पर्सनल यूजर आईडी से बनाए गए थे। इन टिकटों की कुल कीमत ₹43,822 थी।

*व्यक्तिगत लाभ के लिए आईडी का उपयोग कर रेलवे ई-टिकट बना रहा था*

पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह व्यक्तिगत लाभ के लिए इन आईडी का उपयोग कर रेलवे ई-टिकट बना रहा था और प्रत्येक टिकट पर यात्रियों से वास्तविक किराए के अतिरिक्त ₹50 लेता था। बाद मे आरोपी दुकानदार जावेद अख्तर को रेलवे एक्ट की धारा 179(2) के तहत गिरफ्तार किया गया और धारा 143 के तहत मामला दर्ज किया गया।

 

दुमका से जोशी न्यूज़ रिपोर्टर हेमंत स्वर्णकार की रिपोर्ट

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000