डीएवी पब्लिक स्कूल,सिंदरी में क्लस्टर लेवल खेलों का शूभारंभ*

*डीएवी पब्लिक स्कूल,सिंदरी में क्लस्टर लेवल खेलों का शूभारंभ
आज डीएवी पब्लिक स्कूल,सिंदरी में क्लस्टर लेवल खेलों का शूभारंभ हुआ। कुल 3 प्रकार के खेलों का आयोजन डीएवी सिंदरी में हो रहा है, जिसमें 282 खिलाड़ियों ने कबड्डी ,चेस और कुस्ती में अपने हाथ आजमाएं। इन तीनो स्पर्धाओं में अंडर 14,अंडर 17,और अंडर 19 की श्रेणियों में खेलों का आयोजन किया जा रहा हैं।
आज हुए प्रतिस्पर्धाओं में अंडर 14 कबड्डी बालक वर्ग , डीएवी सिंदरी टीम विजेता रही । प्वाइंट टैली डीएवी सिंदरी 66 और डीएवी कोयलानगर 42।
अंडर 14 गर्ल्स डीएवी कोयलानगर की टीम विजेता रही 52 पॉइंट्स के साथ और डीएवी सिंदरी की टीम उपविजेता रही 34 पॉइंट्स के साथ।
अंडर 19 गर्ल्स कबड्डी डीएवी सिंदरी की टीम विजेता रही 39 पॉइंट्स के साथ और डीएवी कुशूंडा की टीम उपविजेता रही 28 पॉइंट्स के साथ।
इस मौके पर डीएवी सिंदरी के प्राचार्य आशुतोष कुमार ने सबका स्वागत करते हुए कहा कि आप सभी का आगमन डीएवी सिंदरी के लिए गौरव का क्षण है। डीएवी के इन खेलों के माध्यम से हमारे आस-पास के और विद्यालय के बच्चों में प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत होगी। यह हमारे विद्यार्थियों की प्रथम परीक्षा है, इसी आधारशिला पर ये जीवन की विभिन्न प्रतियोगिताओं के लिए तैयार होगे।
भिभिन्न खेलों के परिणाम कल खेल पूरा होने पर जारी किए जाएंगे।