IPTA का संसद में प्रश्न उठाने हेतु सांसद विद्युत वरण महतो को ज्ञापन सौंपते हुए. प्रिय मित्रों नमस्कार दे

IPTA का संसद में प्रश्न उठाने हेतु सांसद विद्युत वरण महतो को ज्ञापन सौंपते हुए. प्रिय मित्रों नमस्कार देश के सभी 50 लाख प्लस निजी शिक्षकों को आज की उपलब्धियां के बारे में जानकारी देना चाहता हूं कि भारतीय गैर सरकारी शिक्षक संघ सह समाजसेवी संस्था IPTA का 16 प्रतिनिधि मंडल सांसद विद्युत वरण महतो पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर झारखंड को संसद में प्रश्न उठाने हेतु ज्ञापन दिया गया जिसमें सांसद विद्युत वरण महतो जी ने हम सभी शिक्षकों को आश्वासन दिया कि निश्चित रूप से आज ही आपके ज्ञापन को दिल्ली भेजा जाएगा और आने वाले सत्र में आपके संगठन का प्रश्न संसद पटल में रखा जाएगा अतः आप सभी देश के निजी शिक्षकों से आग्रह है कि कृपया अपने अधिकार को संविधान में पहुंचाने हेतु अधिक से अधिक जुड़े और इस नारे के साथ हम लोग अपना अधिकार लेंगे. यह की ना डंडे से ना झंडे से हम लोग अपना अधिकार लेंगे कलम के फंडे. से इसी नारे के साथ आज की खुशखबरी हेतु Dr परमानन्द मोदी उर्फ मिनी मोदी ने सांसद विद्युत वरण महतो जी को मात्र एक वाक्य में संगठन का परिचय दिया कि देश के 90% शिक्षा नीति को सुदृढ़ करने में कहीं न कहीं हम सभी निजी शिक्षकों का सहयोग है इसके लिए आप सबों को बहुत-बहुत धन्यवाद शुभकामनाएं एवं स्वागत आज की प्रतिनिधि मंडल में डॉ परमानंद मोदी रंजीत श्रीवास्तव अनिल कुमार मेहता एस डी प्रसाद शैलेश कुमार शर्मा टाटा शंकर तिवारी सुबोध कुमार पंडित laltu गोराई डॉक्टर शशी शेखर डॉक्टर रूपेश कुमार आनंद गौर नंदलाल साहू पंकज कुमार गुप्ता विजय कुमार RB निराला श्यामसुंदर कुमार अभिषेक कुमार आदि उपस्थित थे इसके साथ आवेदन की एक छाया प्रति है धन्यवाद आपका IPTA परिवार