पतंजलि परिवार सिंदरी की ओर से रोडबांध दुर्गा मंडप में दो महान पुरुषों.

पतंजलि परिवार सिंदरी की ओर से रोडबांध दुर्गा मंडप में दो महान पुरुषों

का जयंती मनाया गया जिसमें लोक जनशक्ति पार्टी के युवा प्रदेश अध्यक्ष श्री शैलेंद्र द्विवेदी जी एवं पतंजलि परिवार के उमाशंकर सिंह जी के द्वारा  माल्यअर्पण कर अटल बिहारी वाजपेई जी एवं मदन मोहन मालवीय का जयंती मनाया गया।
लोजपा के श्री शैलेंद्र द्विवेदी जी ने कहा
पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी के अविस्मरणीय अवदान के सम्मान में जब उन्हें ‘भारतरत्न’ की उपाधि से सम्मानित किया गया, तब उनके उदारवादी व्यक्तित्व और योगदान का सम्मान हुआ। ‘हार नहीं मानूंगा, रार नई ठानूंगा। काल के कपाल पर लिखता, मिटाता हूं, गीत नया गाता हूं’ जैसी पंक्तियां लिखने वाले कवि, राजनीतिज्ञ थे। पतंजलि परिवार के उमाशंकर सिंह जी ने कहा
अपना देश- अपना राज’ के उद्घोषक मालवीय जी ने देश की राजनीतिक आजादी के साथ ही अज्ञान के विरुद्ध संघर्ष के लिए काशी हिंदू विश्वविद्यालय की सन 1916 में स्थापना की। राजा- रंक सभी से मिले दान की पाई-पाई जोड़कर उन्होंने विश्वविद्यालय स्थापित कर इतिहास रच दिया। यहां 1919 में स्थापित बनारस इंजीनियरिंग कॉलेज (बेन्को) भारत में इंजीनियरिंग शिक्षा का पहला आधार संस्थान रहा है। पतंजलि परिवार के इंदू बाला जी ने कहा की दोनो  महा पुरुषो के सभी भारत वासी को इनके बताए हुवे मार्ग पर चलना चाहिए ।।सभी साथियों ने बहुत हर्ष से दोनों महापुरुषों के जयंती मनाई जिसमें महिलाएं भी अपनी भागीदारी निभाई और मौके पर मौजूद अलोक बनर्जी उमेश जी  सुदर्शन हारो राजन कुमार चंचल रविंद्र प्रसाद सुनील चौहान लोजपा के जितेंद्र शर्मा राजेश बावरी सुषमा श्रीवास्तव राकेश उपाध्याय दीपक नारायण सिन्हा संकर सिंह महेश सिंह मन्नत देवघरिया  इत्यादि मौके पर मौजूद रहे हैं

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000