अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बलियापुर नगर इकाई द्वारा आरएसपी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जे.एन सिंह सर.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बलियापुर नगर इकाई द्वारा आरएसपी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जे.एन सिंह सर

का बिदाई समारोह का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता नगर मंत्री राहुल मिश्रा कर रहे थे कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ जे. एन सिंह, विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर इंचाज डॉ निलेश सिंह, परीक्षा नियंत्रक एस. एस मुंडा सर, डॉ कमरुद्दीन सर. सरदार सर आदि ने संयुक्त रुप से स्वामी विवेकानंद की तस्वीर पर पुष्प अर्पीत कर शुभआरंभ किया किया। इसके बाद छात्रों द्वारा द्वारा अतिथियों का स्वागत बुके एवं चादर देकर किया गया। इस अवसर पर अतिथियों ने सेवानिवृत्त प्राचार्य डॉ जे.एन सिंह सर को माला व उपहार देकर सम्मानित किया। मौके पर प्रो. इंचार्ज डॉ नीलेश सिंह ने कहा कि सरकारी सेवा में यह क्षण बड़ा ही दुखदायी होता है। खास कर शिक्षण कार्य का एक विशेष योगदान होता है, जिसमें हम कुम्हार की तरह बच्चों की प्रतिभा को निखारते हैं। उनसे हमारा जुड़ाव हो जाता है। हर सरकारी कर्मी के जीवन में यह क्षण आता है। मौके पर उपस्थित वक्ताओं व जनप्रतिनिधियों ने भावुक अंदाज में अपनी-अपनी बात रखी। वहीं सहयोगी शिक्षकों ने साथ बिताए क्षणों भावुक अंदाज में याद किया।

नगर मंत्री राहुल मिश्रा ने कहा की बहुत सालों से हमारे कॉलेज के सबसे जिम्मेदार व्यक्ति रहे हैं और आपने एक अच्छे अध्यापक होने की सभी जिम्मेदारियों का पूरी प्रतिबद्धता से पालन किया है। मुझे आज अपने कॉलेज के इतने होनहार अध्यापक कि विदाई का बहुत दुख है हालांकि, भाग्य को बदला नहीं जा सकता। आप और आपका कठिन परिश्रम सदा हमारे दिलों में रहेगा। मौके पर मौजूद नगर 10+2 बिभाग के रोहित कुमार, राहुल रजक, छात्रा प्रमुख प्रियंका कुमारी, कॉलेज मंत्री सोनाली कुमारी सिंह,ख़ुशी मिश्रा कॉलेज कोषाध्यक्ष, अभिषेक सिंह, राहुल साहनी, अनुराग मिश्रा, दर्जनों कारकर्ता मौजूद थे

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000