नगर निगम की संदिग्ध कार्य के कारण वार्ड के लोग परेशान* सिंदरी।

नगर निगम की संदिग्ध कार्य के कारण वार्ड के लोग परेशान* सिंदरी।

पिछले कुछ वर्षों से सिंदरी के वार्ड 53, 54 एवं 55 में लगातार सडक, नाला, पेवर ब्लॉक्स आदि के कार्य होने से सिंदरी सुंदरी बनने की ओर अग्रसर हुआ। लेकिन जिनको से कार्य मिला वे सभी यही कह कर रोते – बिलखते रहे कि रेट से 20 प्रतिशत कम में काम लिए तो 25 प्रतिशत कम में काम उठाए, आखिर ऐसा क्यों? जब प्रबंधकीय अधिकारीयों को जानकारी थी कि रेट से 20 प्रतिशत या 25 प्रतिशत कम में ठीकेदार काम ले रहा है तो कार्य कैसे अच्छा और नियम संगत होगा? नगर आयुक्त की औचक निरिक्षण सिंदरी क्षेत्र में किया गया। औचक निरिक्षण में सबसे पहले बीआईटी गए जहाँ निदेशक पंकज राय से एक औपचारीक मुलाकात हुई। मुलाकात के दौरान निदेशक ने साफ सफाई को लेकर नगर आयुक्त से वार्ता की। खाद कारखाना हर्ल भी गए एवं वहाँ भी नगर निगम के कार्यों को लेकर प्रबंधकीय अधिकारीयों से वार्ता हुई। उसके बाद बीआईटी मुख्य गेट के पास गौशाला बाजार का निरिक्षण किया, जिसमें आरसिटी के द्वारा बनाए सर्प की तरह ठेढ़ी मेढ़ी नाली, बिना बेरीकेटिंग का नाली के क्षेत्र का खोदा जाना, नाली के रास्ते में पड़नेवाला दो दुकान को छोड़ कर अन्य का अस्तित्वविहीन हो जाना आदि देख कर उनके भावें तन गए एवं 15 दिनों के अंदर सडक के किनारे के अतिक्रमण को हटा लेने की बात कही। उस बाबत गौशाला निवासियों ने भी ठेढ़ी मेढ़ी नाली एवं बिना ब्लॉक कटिंग, बिना उन्नत किस्म के गिट्टी एवं अपर्याप्त मात्रा एवं चाइनीज तारपिन के तेल के मिक्सचर से सडक बनाने के कारण सड़क एक से डेढ़ वर्ष में ही दम तोड़ देती है और दूसरे बरसात तक सड़क कम गड्डों से ज्यादा लोगों को सामना करना होता है। इसका उदहारण है मनोहरटांड की सड़क, पेवर ब्लॉक्स एवं नाली। घटिया मेटेरियल का इस्तेमाल होने के कारण आज टैक्सपयर्स के पैसों का मुठी भर लोग आपस में बंदर बाँट लगातार कर रहे हैँ और बेबकूफ जनता बनती है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000