ठंड में चोरों का आतंकः लोदना में पांच घरों को बनाया निशाना, नगदी सहित लाखों रुपए मूल्य के आभूषण ले उड़े

*ठंड में चोरों का आतंकः लोदना में पांच घरों को बनाया निशाना, नगदी सहित लाखों रुपए मूल्य के आभूषण ले उड़े…

 

झरिया: शहर में कोहरे वाली ठंडक दस्तक दे चुकी है। कोहरे के दस्तक के साथ ही चोरों की बल्ले-बल्ले हो गई है। धनबाद जिले में चोरों का आतंक इन दोनों सर चढ़कर बोल रहा है। आये दिन चोर विभिन्न थाना क्षेत्रों में चोरी की घटना को बेखौफ अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला लोदना ओपी क्षेत्र के मधुबन कुजामा 40 धौड़ा कॉलोनी है, जहां चोरों ने एक ही दिन में पांच घरों को निशाना बनाया. चोर पांच घरों से लगभग 4 लाख से अधिक की संपत्ति ले चलते बने. घर के सदस्यों को नशे का स्प्रे छिट कर करीब ढाई लाख रुपए के गहने मोबाइल, नगद रुपये समेत अन्य कीमती सामानों की चोरी कर भाग निकले। चोरों ने कॉलोनी के अशोक पासवान, भोला पासवान, अमित कुमार के यहां से भी कीमती समान व कपड़े ले गए। लक्ष्मी देवी ने बताया कि घर के सभी सदस्य सो रहे थे, तभी बगल के सटे घर से चोर घर पर प्रवेश कर नशे का स्प्रे कर सभी को गहरी नींद में सुला दिया। फिर कमरे को लॉक कर आलमीरा में रखे ढाई लाख रुपए गहने की चोरी हुई हैं। सोने मंगलसूत्र, दो सोने का गला सेट, ऐपल मोबाइल, चांदी का पायल, तीन मोबाईल शादी में जो मिला आभूषण पर हाथ साफ कर चलते बने। लक्ष्मी देवी ने बताया वैसे तो परिवार के सदस्य सुबह जल्दी उठ जाते है। लेकिन आज सभी का नींद लेट से खुली। सुबह जब परिवार के सदस्यों की नींद खुली तो उन्हें चोरी का एहसास हुआ। अलमारी का समान बिखरा पड़ा हुआ था। इस संबंध में उन्होंने लोदना ओपी में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। मधुबन कुजामा 40 धौड़ा कॉलनी निवासी अमित कुमार ने बताया कि करीब 12 बजे कैरमबोर्ड खेल कर सो गए थे, करीब 3 बजे चोरों द्वारा बगल वाले घर के छत से घर में प्रवेश कर नशे की दवा स्प्रे कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। एक नोर्ट टू वनप्लस मोबाइल, एक समसेंग का मोबाइल और नगदी सहित जरूरी कागजात रखे हुए थे. वे सभी गायब हैं।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000