टासरा प्रॉजेक्ट के अंतर्गत जनसुनवाई हुई* सिंदरी/चासनाला। सेल की महत्वाकांक्षा.

*टासरा प्रॉजेक्ट के अंतर्गत जनसुनवाई हुई* सिंदरी/चासनाला। सेल की महत्वाकांक्षा

प्रॉजेक्ट टासरा प्रॉजेक्ट का सोमवार को जनसुनवाई हुआ। जनसुनवाई में सेल के सीजीएम श्रीराम बेनर्जी, एलआरडीसी मुजाहिद अंसारी, सीओ राम सुमन प्रसाद, गौशाला ओपी प्रभारी बीरेंद्र कुमार मंचासीन थे। जनसुनवाई में सैलेन मंडल, अनील सिंह, मदन सिंह, पूरन सिंह, दसरथ ठाकुर, विवेक, कपिल सिंह, सुभाष चंद मंडल, काली मंडल, बैधनाथ मंडल, राजेश कुमार हांडी, संतोष कुमार सिंह, करण कुमार महतो पुरुषों के अलावा महिलाओं में सावन देवी, प्रियंका मंडल, माया देवी, तुलसी सिंह,अंजू राम आदि ने भी अपने अधिकारों, सेल की दोहरी निति वाली बातें, उपेक्षा, दलाली आदि से त्रस्त विस्थापितों ने अधिकारीयों को परियोजना में आए नए एमडीओ के अंतर्गत केटीएमपीएल को अपनी कार्य को सुरु करने से पूर्व 224 एकड़ पूरी जमीन अधिग्रहण करने पर सभी ने जोड़ दिया। सभी विस्थापितों को विस्थापन से पूर्व पाँच डिसमिल जमीन पर घर बना कर देने की बात कही और जब तक विस्थापन की प्रक्रिया होती है उस वक्त तक मौलिक सुबिधा पानी, बिजली, स्वास्थ एवं शिक्षा का समुचित ब्यवस्था सबों के लिए हो। ब्लास्टिंग से पूर्व ब्लास्टिंग की सुचना ब्लास्टिंग प्रभावित क्षेत्र के लोगों को हो एवं ब्लास्टिंग का एरिया 50 मीटर से बढ़ा कर 500 मीटर हो।
*भक्ति पाल* : कथनी एवं करनी दोनों में अंतर ना हो, सीईआर एवं सीएसआर फण्ड का समुचित उपयोग कर ग्रामीणों का सामूहिक विकास हो, ग्रामीणों को योग्यता के अनुसार रोजगार मिले। साथ ही भविष्य में तकनिकी रोजगार मुहैया करवाने के लिए ट्रेनिंग कराई जाए।
*गणेश महतो* : वार्ड 53 के पार्षद प्रतिनिधि होने के नाते पूर्व में आए कंपनियों के द्वारा ग्रामीणों को छले एवं रिफुजी शब्द का दम्भ विस्थापित ना झेलें, इसके लिए मंचासीन अधिकारीयों से अनुरोध किया कि विस्थापन सर्टिफिकेट बनाया जाए ताकि किसी को भी भविष्य में आवासीय, जाति सर्टिफिकेट बनवाने में दिक्कत ना हो। लोगों ने एक डिसमिल पर एक रोजगार की अधिकारीयों से गुहार लगाई।
उत्तम मंडल ने अपने वक्तब्य में बताया कि पहला जमीन सेल को देने वाला हूँ वों भी 42 डिसमिल, पर 18 महीने के अंदर घर देने की बात थी पर 7 साल में भी घर नहीं मिला और 18 डिसमिल प्लाट का बिना पैमेंट किए ही दो प्लॉट का घर तोड़ दिया गया।
ऐसे ही दर्जनों अन्य मुद्दो को ग्रामीणों ने बताया जिसमें बिना जमीन वालों को भी बिस्थापित किया जाए एवं उन्हें मकान का रोजगार का लाभ मिले आदि था। शिव कुमार पाण्डेय मंदिर के पंडित एवं करनेश सिंह ने ग्रामीणों के विस्थापन के साथ भगवान बजरंगबली के मंदिर का विस्थापन की बात मजबूती से रखी। साथ ही सभी मुधों को कागजी रूप देने पर जोड़ दिया गया। एलआरडीसी मुजाहिद अंसारी ने ग्रामीणों की बातें सुनने के बाद ग्रामीणों के सेल के प्रति रोष, घृणा, धोखे आदि पर खेद ब्यक्त किया एवं उपस्थित सीओ को अबिलम्ब पूर्व में हुए खामियों को दूर करते हुए कार्य करने का अनुरोध किया, साथ ही जनसुनवाई के अंतर्गत सभी मुधों को कलम्बद्ध हो जाने की पुष्टि की, साथ ही सभी विस्थापित को 2013 एक्ट के अंतर्गत विस्थापन का लाभ दिलाने की बात कही।
मौके पर केटीएमपीएल के विजय शर्मा, मनीष, सुमन कुमार के अलावा सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000