अवैध बालू कारोबारियों पर अंकुश लगाने को तैयार गौशाला ओपी प्रभारी*

*अवैध बालू कारोबारियों पर अंकुश लगाने को तैयार गौशाला ओपी प्रभारी
सिंदरी। निर्माण कार्य में इस्तेमाल होनेवाला प्रमुख अवयव बालू है। इस अवयव का अवैध खनन, भंडारण एवं परिवहन कर लाखों रूपये का चुना खनन विभाग एवं राज्य सरकार को कुछ कारोबारियों द्वारा महीनों से लगाया जा रहा था। गौशाला ओपी प्रभारी वीरेंद्र कुमार ने जानकारी दी कि गुप्त सुचना क आधार पर छठ तालाब के किनारे से बालू लदा ट्रैक्टर जो कांड्रा निवासी सूरज महतो का बताया जा रहा है जप्त कर ओपी लाया गया एवं खनन पदाधिकारियों को सूचना दे दी गई, ताकि उस अवैध बालू लदे ट्रैक्टर एवं मालिक पर एफ़ाइआर हो सके एवं अवैध कारोबार पर लगाम लग सके। सुबह से दर्जनों ट्रैक्टरों से बालू की आवाजाही होती रहती थी, जो मंगलवार को देखने को नहीं मिला।