सिंदरी में नियोजनालय परिसर में लगा रोजगार मेला* सिंदरी।

*सिंदरी में नियोजनालय परिसर में लगा रोजगार मेला* सिंदरी।

श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के द्वारा नियोजनालय परिसर, सिंदरी (धनबाद) में दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला का आयोजन किया गया। रोजगार मेला का उद्घाटन पदाधिकारियों एवं अभयार्थियों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। मेले मे कुल 18 नियोजकों ने अपनी उपस्थिती दर्ज कराई जिसमे से 09 नियोजक स्थानीय थे। नियोजनालय, सिंदरी में निबंधित अभयार्थियों के साथ-साथ आस-पास के जिलों के अभयार्थियों ने भाग लिया।

सर्वप्रथम आनंद कुमार, नियोजन पदाधिकारी सिंदरी (धनबाद), राम प्रवेश कुमार अंचलाधिकारी बलियापुर, प्रदीप पाण्डेय सीएसआर हेड एसीसी, संत सिंह एचआर हेड हर्ल सिंदरी के द्वारा स्वागत भाषण दिया गया एवं नियोजनालय में उपलब्ध सुविधाओं के संबंध में आगंतुक, बेरोजगार आवेदक / आवेदिकाओं तथा उपस्थित नियोजकों को विस्तार से अवगत कराया तथा झारखण्ड राज्य के निजी क्षेत्र में स्थानीय उम्मीदवारों का नियोजन अधिनियम- 2021 एवं नियमावली- 2022 के सफल क्रियान्वयन से स्थानीय लोगो को स्थानीय रोजगार से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

इस रोजगार मेले में 18 नियोजकों नरेश कुमार एंड कंपनी प्रा. लिमिटेड जामाडोबा, धनबाद, मेसर्स मित्रा एस के प्राइवेट लिमिटेड, (कोलकाता), डीसीएम प्राइवेट आईटीआई मोहनपुर प्रधानखंता धनबाद, कुमारधुबी स्पेक्ट्रम हॉस्पिटल, कुमारधुबी, (धनबाद), चैतन्य इंडिया फिन क्रेडिट प्राइवेट लिमिटेड और हजारीबाग, हिपहॉप मीडिया हाउस प्राइवेट लिमिटेड रांची, होंडा और विस्ट्रोम के लिए सनब्राइट मैनपावर सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड, फ्रीडम एम्प्लॉयबिलिटी एकेडमी, बाल्मिकी मंदिर-1, नई दिल्ली-, विजाना एम्प्लॉयबल स्किल्स प्राइवेट लिमिटेड, अहमदाबाद गुजरात, सीएआईटी एडुसिस प्राइवेट लिमिटेड। लिमिटेड, पुणे, वर्टो बिज़सर्व ग्लोबल सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड, एलआईसी ऑफ इंडिया, धनबाद, आमधने प्राइवेट लिमिटेड, झारखंड, डेवेलेको कॉर्पोरेट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड (गुरुग्राम, हरियाणा-122505), सेवा सहयोग सिक्योरिटीज एंड फैसिलिटी मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड। लिमिटेड एम. पी. टावर, मेन रोड, जमशेदपुर-13, जीएसए फॉर सिनोवा गियर्स लिमिटेड। अहमदाबाद, सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (सिपेट) रांची, सर्वमंगला पब्लिक स्कूल, नगरीकला, धनबाद, भारती एयरटेल प्राइवेट लिमिटेड धनबाद। ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और लगभग – 800 प्रयोगशाला/ अवेद अकादमी ने भाग लिया। कुल मिलाकर अलग-अलग निकरों को अंतिम रूप से चयनित किया गया -125 ऑर्केस्ट्रा को अंतिम रूप से चुना गया और 278 ऑर्केस्ट्रा को शॉर्ट-लिस्ट किया गया। दत्तोपंत तेंगड़ी रोजगार मेला में आनंद कुमार, क्रीड ग्राफिक्स, सिंदरी (धनबाद) के अतिरिक्त जय प्रकाश गुप्ता, सूरज कुमार, उच्च श्रेणी के कलाकार, अमित कुमार, संजय कुमार साव, विवेक कुमार साव, प्रशांत कुमार साव, प्रशांत गोयल एवं कार्यालय के सभी कर्मचारी उपस्थित थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000