पोंगल पर्व पर शहर के गणमान्य लोग अयप्पा मंदिर पहुँचे* सिंदरी। एफसीआई के

*पोंगल पर्व पर शहर के गणमान्य लोग अयप्पा मंदिर पहुँचे* सिंदरी। एफसीआई के

अस्तित्व के वक्त 1983 में अयप्पा मंदिर का निर्माण किया गया था। वर्तमान में मंदिर के प्रांगण में पंडितजी विजय पाण्डेय के प्रयास से शहर के गणमान्य लोगों की उपस्थिति देखने को मिला। पोंगल के शुभ अवसर पर सूर्य भगवान की उपासना के अलावा खेतिहर मवेशियों, इंद्रदेव, कृषि से संबंधी वस्तुओं की पूजा की जाती है। तमिल में पोंगल का अर्थ होता है उबालना। इस दिन सुख-समृद्धि की कामना हेतु चावल और गुड़ को उबालकर प्रसाद बनाया जाता है, जो संध्या पूजा के बाद भक्तजनों में वितरण किया जाता है। अयप्पा मंदिर सिंदरी में दोपहर के वक्त भक्तजनों को बैठाकर खिचड़ी एवं सब्जी खिलाने की परंपरा है एवं संध्या पूजा के बाद खीर का भोग बांटा जाता है। सोमवार को सिंदरी विधायक पत्नी सह पूर्व जीप सदस्य तारा देवी, विधायक प्रतिनिधि कुमार महतो, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रकाश बाउरी, अरुण महतो, शत्रुघ्न महतो, देव महतो, विपिन महतो, विनोद महतो, भास्कर जोशी, संजय महतो, गणपति बाउरी, आनंद गोराई, फटिक महतो, शत्रुघन महतो आदि लोग दोपहर में पहुँचे एवं मंदिर प्रांगण के ढलाई का नारियल फोड़ कर उद्घाटन किया। विधायक प्रतिनिधि कुमार महतो का जन्मदिवस था, मौजूद लोगों ने उन्हें बधाई दी, जिससे वे भावुक हो गए। इसके पूर्व गौशाला के दुर्गा मंदिर एवं कांड्रा के राम मंदिर में 200 कम्बल का वितरण इस काँपकपांति ठंड से बचने के लिए क्षेत्र के असहाय, गरीब एवं लाचारों के बीच वितरित कर लोगों को राहत दिया। झारखण्ड के सत्तारुद्ध पार्टी जेएमएम के धनबाद जिला उपाध्यक्ष मुकेश सिंह अपने शुभेकक्षुवों के साथ अयप्पा मंदिर के प्रांगण में पहुँचे एवं भगवान के चरण में बैठकर पुरे झारखण्ड के साथ अपने पार्टी के लोगों के लिए आराधना की एवं नारियल फोड़ कर पूजा संपन्न की। जन अधिकार मंच के अध्यक्ष रंजीत कुमार भी अयप्पा मंदिर प्रांगण में अपने लोगों के साथ आगन्तुकों को प्रसाद खिलवाने एवं ब्यवस्था देखने में ब्यस्थ नजर आए। मौके पर राजू पाण्डेय, कामरान अख्तर, सूरज प्रसाद, धर्बेद्र सिंह, प्रभात कुमार, दीपक रजक, मुरारी, अभिषेक तिवारी, सतीश सिंह आदि लोगों के अलावा सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000