मुख्यमंत्री जमीन घोटाला मामले में ईडी को 20 जनवरी को जवाब देंगे

*मुख्यमंत्री जमीन घोटाला मामले में ईडी को 20 जनवरी को जवाब देंगे
*जेएमएम की राजनीती में बड़े उल्टफेर की संभावना*
रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को अंततः ईडी के आठवें समन का जवाब देना ही पड़ा। सोमवार दोपहर को मुख्यमंत्री सचिवालय का कर्मचारी पत्र लेकर ईडी कार्यालय पहुंचा। सूत्रों की मानें तो उन्होंने पत्र के माध्यम से जांच एजेंसी को कहा है कि 20 जनवरी को सीएम हाउस आकर पूछताछ कर सकते हैँ। हालांकि पत्र में लिखी गयी पूरी बातों का आधिकारिक खुलासा नहीं हो पाया है। गौरतलब है कि ईडी ने जमीन घोटाला मामले में सीएम हेमंत सोरेन को पत्र भेजकर अपना बयान दर्ज कराने को पूर्व में सात बार कहा था।

*ईडी ने मुख्यमंत्री को भेजा, आठवां समन*
बता दें कि ईडी ने सीएम हेमंत सोरेन को जमीन घोटला मामले में आठ बार समन भेजा, लेकिन सातवें समन तक मुख्यमंत्री ने ईडी कार्यालय में हाजिर होने से इनकार कर दिया था, साथ ही पूर्वांग्रह से ग्रसित होने की बात कही थी। लेकिन सातवें समन को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आखिरी समन करार दिया था। समन में उन्होंने निर्धारित जगह और समय तय करने
को कहा था। लेकिन, श्री सोरेन ने समय सीमा समाप्त होने के बाद अपना जवाब दिया था।

*क्या कहा था ईडी ने अपने आठवें समन में*
ईडी ने 13 जनवरी को सीएम हेमंत सोरेन को
पत्र भेजा था। इस पत्र को पीएमएलए की धारा 50 के तहत आठवां समन मानने को कहा था। पत्र में मुख्यमंत्री को बयान दर्ज
कराने के लिए 16 से 20 जनवरी तक का समय दिया गया था। साथ ही इसके लिए निर्धारित जगह और समय बताने के लिए मात्र दो दिनों का समय सीमा तय की गई थी। पत्र में प्रवर्तन निदेशालय ने कहा कि आप मुख्यमंत्री हैं लेकिन कानून से ऊपर नहीं। उन्हें इसका अनुपालन करना होगा। वरना, ईडी कानून सम्मत भेजे समन का अनुपालन कराने के लिए बाध्य होगी।

*क्या कहा था सातवें समन में*
ईडी ने अपने सातवें समन में ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को उपयुक्त जगह और समय बताने को कहा था। लेकिन उस वक्त भी सीएम ने जगह और समय नहीं बतायी थी। उन्होंने ईडी को पत्र लिख कर मीडिया ट्रायल करने, राजनीति और दुर्भावना से प्रेरित होकर काम करने का आरोप लगाया था।

*20 के जवाब तलब में बड़े उल्टफेर की संभावना* बिपक्ष की मानें तो बड़े उल्टफेर की संभावना दिख पडती है। सूत्रों की माने तो मुख्यमंत्री ईडी के सात पत्र का जवाब ना देकर अपनी तैयारी ही कर रहे थे। तैयारी पूरी होने एवं समय सीमा समाप्त होने के बरहाल ईडी को वक्त देना पड़ा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000