आज मिशन एयरपोर्ट धनबाद समूह की टीम पहुंची अपने अभिवावक तुल्य माननीय सासंद श्री पशु पति नाथ सिंह जी के आवास

आज मिशन एयरपोर्ट धनबाद समूह की टीम पहुंची अपने अभिवावक तुल्य माननीय सासंद श्री पशु पति नाथ सिंह जी के आवास
सांसद महोदय ने मिशन एयरपोर्ट धनबाद समूह के प्रयास की भूरी भूरी प्रशंसा की।
जब हम लोगों ने उनसे मिशन की सफ़लता के लिए आशीर्वाद मांगा तो उन्होनें कहा आप सब की जीत हों।
उन्होंने कहा आप सब का अभियान काबिले तारीफ है। आज तो मैं थोड़ा ज्यादा व्यस्त हूं। कल परसों आइए। मिलकर चर्चा करते हैं। कैसे क्या किया जाए आगे। मेरी शुभकामना मिशन एयरपोर्ट धनबाद के साथ हैं। मैं पुरी कोशिश करूंगा की जब माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी 27/01/24 शनिवार को धनबाद की पावन धरा पर आएं तो आप सभी मिलकर उन्हें ज्ञापन दे सकें।
उनका आशीर्वाद और शुभकामना सुनकर मिशन एयरपोर्ट धनबाद समूह के साथी जो उपस्थित थे का मन प्रसन्नता से भर गया।
मिशन एयरपोर्ट धनबाद समूह के सदस्य जो साथ थे। अनिल कुमार जैन
उदय प्रताप सिंह, रविंद्र सिंह, वीरू सिंह, आलोक चटर्जी, अशोक चौधरी, सुनील सिंह चंदन कुमार, रवि केशरी इत्यादि।