गौशाला के लोगों ने नव निर्मित सडक पर ठोंकर का अनुरोध किया  सिंदरी।

*गौशाला के लोगों ने नव निर्मित सडक पर ठोंकर का अनुरोध किया  सिंदरी।

गौशाला क्षेत्र में दरोगा प्रधान प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा झरिया – सिंदरी – बलियापुर में मुख्य सडक का निर्माण हो रहा है। मुख्य सडक के निर्माण में उनके मुंशी, साईट सुपरवाइजर एवं अन्य अधिकारी पुरे तन्मय होकर कार्य को अंजाम देने का कार्य कर रहे हैँ। किन्तु गौशाला बाजार के पास पुरे देश में चिरपरिचित नाम बीआईटी इंजिनयरिंग कॉलेज, दूसरी ओर डीएवी टासरा स्कूल एवं बाजार होने के कारण वहाँ हमेशा भीड़ होती है। स्कूल के छोटे बच्चे, कॉलेज के बच्चे एवं अन्य राहगीरों को हमेशा मुख्य सडक से गुजरती हाईवा, ट्रक, टेलर आदि रफ्तार से गुजरते हैँ, जिससे दुर्घटना की संभावना हमेशा बनी रहती है। दुर्घटना को रोकने के लिए गौशाला निवासियों ने दरोगा प्रधान का कार्य लगभग आधे घंटे रोका और अनुरोध किया कि बीआईटी कॉलेज के मुख्य गेट से पहले एवं बाद में ठोंकर या स्पीड ब्रेकर दें, ताकि गाड़ियों के रफ्तार पर रोक लगाया जा सके। इस बाबत जन विकास संगठन के सचिव नरेन्द्र भाई किशोर भाई जोशी ने पहले डीसी फिर एसडीओ को कॉल कर यहाँ की समस्याओ से अवगत कराया, पर वे लोग समस्या को समझ नहीं पाए। किन्तु स्थानीय लोगों को सडक का इस्तेमान करना है तो उनके जरुरत के हिसाब से ही तो सडक का निर्माण होना चाहिए। सूत्रों की मानें तो सडक दुर्घटना के जिम्मेदार जिला के कप्तान यानि डीसी होते हैँ। उन्हें अगर अपनी जनता पर विश्वास नहीं तो स्थान का निरिक्षण करवाने के बाद ही सही लेकिन ठोंकर या स्पीड ब्रेकर बनना ही चाहिए नहीं तो गुरुवार को गौशाला बाजार एवं स्थानीय लोग सडक निर्माण का कार्य पूर्णतः रोक देंगे, जिसके जिम्मेदार डीसी ही होंगे। मौके पर नरेंद्र भाई किशोर भाई जोशी, मन्नू गिरी, रमेश भारती, सुनील यादव, दीपू हालदार, शंकर यादव, पिंटू खान, पिंटू मंडल, पिंटू यादव, संजय मंडल, रोहित साहू, प्रितपाल बाबू, शशि साहू, राजू गुप्ता, राजन साहू,
आशा देवी, अलका बेन जोशी, पिंटू खेसारी, भीम ठाकुर आदि लोग थे।

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000