ऑटो चालकों की मनमार्जिया चरम पर  सिंदरी

ऑटो चालकों की मनमार्जिया चरम पर  सिंदरी

सिंदरी – झरिया – धनबाद सडक पर मुख्य सवारी गाड़ी में आजकल लोग ऑटो को मानते हैँ, क्योंकि प्रत्येक एक मिनट में दो – चार ऑटो सडक पर आते जाते दिख ही जाता है।                                  कोरोना के वक्त से ऑटो चालकों की कुछ ज्यादा ही दिमाग सातवेँ आसमान पर होता है, उस पर सडक में गड्ढा है या गड्ढे में सडक, कहीं कहीं तो सडक के बीच तालाब सा पानी भी भरा दिखता है, जो असमंजस की स्थिति पैदा कर देती है कि हमलोग कहीं किसी गाँव में तो नहीं हैँ। कहने को धनबाद जिला कोयले, सीमेंट, खाद, उत्तप्रेरक आदि के जिले देश भर में जाना जाता है, पर यहाँ की ब्यवस्था ढाक के तीन पात की तरह है।                                   शनिवार की सुबह ऑटो चालक दीलीप गोश्वामी, सिंदरी थाना के अंतर्गत आनेवाला डोमगढ़ निवासी ऑटो संख्या जेएच 11 एसी 5622 को पुरे गलत साइड से चला रहा था और कुछ लोगों को लगभग धक्का लगते लगते बचा, वे लोग गोश्वामी को अपने साइड से ऑटो चलाने को कहा तो ऑटो को खड़ा कर कहा, जो करना है कर, जिसे लिखना है लिख, जिसे कॉल करना है कर, मैं किसी से नहीं डरता। मेरी ऑटो है, जहाँ से चाहूँगा चलाऊंगा, कह कर अपनी ऑटो को खड़ा कर नंबर भी निर्देशित कर कहा जो करना है कर लेना। उक्त धमकी देकर, पूर्व की भांति ही आड़ा – तिरछा ऑटो चालते हुए चला गया, जो परिवहन नियम की एवं स्थानीय प्रशासन की अवहेलना करते हुए गाड़ी चलाना बिल्कुल ही नियम संगत नहीं है एवं ऐसे मनबढ़ू लोगों पर प्रशासन की पैनी नजर होनी भी चाहिए, ताकि सभी अपनी हद में रहें एवं नियम संगत का
जिला प्रशासन को ऐसा ऑटो चालक को चिन्हित करके उसका लाइसेंस रद्द कर देना चाहिए और उसके ऊपर कानूनी कार्रवाई कम से कम 2 साल की कर देनी चाहिए बहुत सा ऑटो चालक गांजा दारु भांग खा कर चलते हैं और रास्ता में मौत का शिकार आम आदमी होते हैं

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000