श्रीराम लला की मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा संपन्न* धनबाद। अयोध्या में श्रीराम लला

*श्रीराम लला की मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा संपन्न* धनबाद। अयोध्या में श्रीराम लला

की मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हुआ वो भी मात्र 84 सेकंड के शुभ मुहूर्त में, जो कई पंडितों के द्वारा किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर मोदी की दूरदर्शिता पुरे कार्यक्रम के अंतर्गत देखने को मिला। कार्यक्रम के अंतर्गत देश के साथ विदेशों से भी लोग श्रीराम मंदिर एवं प्राण प्रतिष्ठा के पुरे अद्भुत पूजन, कर्मकांड एवं हवन का आनंद ले पाए। कार्यक्रम के अंतर्गत देश के भी सैकड़ों विविआईपी लोग मौजूद थे, जो बॉलीवुड, टॉलीवुड, टीवी कलाकार, नेता एवं उद्योगपति आदि से सम्बंधित लोग थे। इसके अलावा सम्पूर्ण भारतवर्ष के सिद्ध पुरुष को भी कार्यक्रम स्थल पर देखा गया, जो बड़ा अनुपम था। अयोध्या के तर्ज पर ही धनबाद जिला में भी सैकड़ों शोभा यात्रा निकला गया। सभी यात्रा में सैकड़ों लोग झूमते गाते हुए नगर भ्रमण किए, फिर हवन पूजन के बाद प्रसाद वितरण करने के बाद सभी भक्त अपने घर को रवाना हो गए। सिंदरी के कांड्रा से श्रीराम लला के प्राण प्रतिष्ठा के अच्छे तरह से सम्पन्न होने के लिए भाजपा के युवा मोर्चा के महामंत्री कुमार महतो के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों के साथ शोभा यात्रा निकला गया, जिसमें लोग श्रीराम, भक्त हनुमान, भोलेनाथ एवं राधा – कृष्ण से सम्बंधित भक्ति संगीत पर झूमते हुए कांड्रा से चासनाला माँ कल्याणश्वरी मंदिर, फिर वापसी में कांड्रा मुख्य सब्जी बाजार सह माँ दुर्गा पूजन स्थान होते हुए पुनः कांड्रा महाशक्ति ग्राउंड राम मंदिर में समाप्त हुई। शाम में संध्या पूजा के बाद भोग खाने का भी ब्यवस्था कुमार महतो एवं संगठन की ओर से की गई है। गौशाला दुर्गा मंदिर से श्री श्याम सेवा समिति के बैनर तले भब्य शोभा यात्रा सैकड़ों गौशाला एवं बीआईटी के लोगों के साथ निकला गया। शोभा यात्रा में आए भक्तजनों में अधिकांशतः लोग पिले वस्त्र पहने थे एवं माथे पर जय श्रीराम का पट्टा बांधे थे, जो यात्रा का मुख्य शोभा था। यात्रा दुर्गा मंदिर से प्रारम्भ होकर पंचमुखी बजरंगबली मंदिर होते हुए गौशाला स्थान का भ्रमण करते हुए वापस माँ दुर्गा मंदिर में समाप्त हुई। रास्ते भर भक्तजनों ने भक्ति संगीत पर नाचा गया और लोगों को भी झूमाया। भ्रमण करनेवालों में मुख्यतः बिनोद महतो, बलराम महतो, देव कुमार महतो, अनील महतो, मानिक रॉय, बिनय गोराई, श्रवण महतो, रंजीत महतो, राजू, विक्रम, बिट्टू, दिनेश आदि कांड्रा में एवं गौशाला में रामनिवास अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, सावित्री पाण्डेय, अंकिता अग्रवाल, राजेश अग्रवाल सोनू सिंह, करनेश सिंह, गोवेर्धन मंडल, निंदर सिंह, शैलेश गोयल आदि लोग के साथ सैकड़ों भक्तजन मौजूद थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000