न्यायाधीशों ने ली प्रजातांत्रिक मूल्यों के संवर्द्धन को सुदृढ़ करने की शपथ

न्यायाधीशों ने ली प्रजातांत्रिक मूल्यों के संवर्द्धन को सुदृढ़ करने की शपथ

धनबाद : जिले के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राम शर्मा अध्यक्षता में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान न्यायाधीशों , अधिवक्ताओं एवं सिविल कोर्ट कर्मचारियों ने प्रजातांत्रिक मूल्यों के संवर्द्धन को सुदृढ़ करने की शपथ ली
कार्यक्रम के दौरान न्यायाधीश श्री शर्मा ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग का गठन 25 जनवरी, 1950 को हुआ था, इसलिए आयोग के द्वारा वर्ष 2011 से 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया था। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि स्वस्थ्य लोकतंत्र में अपनी भागीदारी अवश्य सुनिश्चित करें। साथ ही लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखने में अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। इस मौके पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राम शर्मा, कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश टी हसन, अतिरिक्त फैमिली जज फैमिली कोर्ट एसएन मिश्रा, लेबर जज प्रेमलता त्रिपाठी ,जिला एवं सत्र न्यायाधीश, स्वयंभू , रजनीकांत पाठक ,सुजीत कुमार सिंह, ,प्रभाकर सिंह ,राजकुमार मिश्रा अखिलेश कुमार ,नीरज कुमार विश्वकर्मा,संजय कुमार , कुलदीप मान , मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी आरती माला,अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राजीव त्रिपाठी, अवर न्यायाधीश सिविल जज श्वेता कुमारी ,शिवम चौरसिया ,सफदर अली नायर ,विशाल माजी, प्रतिमा उरांव ,पूनम कुमारी , रजिस्ट्रार अभिनव त्रिपाठी, अनुष्का जैन, सुमंत दीक्षित ,दिव्या राघव, दिव्या अश्वनी, सत्यभामा, धनबाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सहाय, महासचिव जितेंद्र कुमार समेत डालसा के डिप्टी चीफ अजय कुमार भट्ट, सिविल कोर्ट कर्मचारी ,सौरव सरकार ,अरुण कुमार ,संतोष कुमार ,अनुराग पांडे ,सिविल कोर्ट कर्मचारी संघ के संजय सिन्हा ,रजनीश श्रीवास्तव, शमशेर आलम, महबूब आलम, विनय राणा, सुदीप कुमार, नाजिर अनिल कुमार , रणधीर कुमार, अतुल वर्मा ,अमित किशोर, मो मोईन, संजय शर्मा, नायब नजीर नलिनीकांत मिश्रा, मुकेश शर्मा, अक्षय सिंह, परलीगल वॉलिंटियर हेमराज चौहान ,राजेश कुमार, गीता कुमारी, राजेश सिंह
समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000